जे स्टैसी होंगे एचआईएल में वेदांता कलिंगा लांसर्स के नए हेड कोच

Jay Stacy will be the new head coach of Vedanta Kalinga Lancers in HIL

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : वेदांता कलिंगा लांसर्स ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई हॉकी ओलंपियन जे स्टैसी को आगामी हॉकी इडिया लीग (एचआईएल) सीजन के लिए अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है। स्टैसी अब जमनी के वेलेंटाइन एल्टेनबर्ग की जगह वेदांता कलिंगा लांसर्स के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। स्टैसी ऑस्ट्रेलिया की 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक की रजत, 1996 के अटलांटा ओलंपिक और 2000 के सिडनी ओलंपिक में कांसा जीतने वाली तथा 1998 में क्वालालंपुर में राष्ट्रमंडल तथा 1999 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे। वह ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और बेल्जियम की घरेलू सर्किट टीमों केसााथ 2016और 2017 में हॉकी इंडिया लीग में मुंबई फ्रेंचाइजी के भी कोच ाकेच और वह 2022 से ऑस्ट्रेलिया की जूनियर पुरुष हॉकी टीम के कोच हैं।

जे स्टैसी ने वेदांता कलिंगा लांसर्स का नया हेड कोच नियुक्त किए जाने पर कहा,‘ मैं वेदांता कलिंगा लांसर्स के हॉकी इंडिया लीग में हेड कोच के रूप में नया अध्याय लिखने को बेताब हूं। हॉकी इंडिय लीग ने मुझे बतौर कोच बहुत कुछ सिखाया और मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे लिए यह भारत में वापस लौटने और वेदांता कलिंगा लांसर्स के साथ काम करने के रूप में यह एक रोमांचक अनुभव होगा। मैं वेदांता कलिंगा लांसर्स का आभारी हूं उसने मुझे बतौर हेड कोच मौका दिया और इस रोचक यात्रा के लिए तैयार हूं।’

वेदांता अल्युमीनियम के सीईओ राजीव कुमार ने कहा, ‘ हम जे स्टैसी का वेदांता कलिंगा लांसर्स परिवार में स्वागत करते हैं। जे स्टैसी ने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया और वह अंतर्राष्ट्रीय हॉकी का एक जाना माना नाम है। जे स्टैसी जैसे दिग्गज हमारी वेदांता कलिंगा लांसर्स को बतौर हेड कोच नई बुलंदियों पर पहुंचाएगा और हमें एचआईएल खिताब जीतने में मदद करने के साथ खिलाड़ियों को अपने करियर में चमकने का मौका देगा।‘