जेमिमा के शतक व हरमनप्रीत के अर्द्धशतक से भारत की ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में यादगार जीत

Jemimah's century and Harmanpreet's half-century powered India to a memorable semi-final win over Australia

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : जेमिमा रॉड्रिग्ज ने क्रिकेट करियर का सबसे यादगार अविजित शतक जड़ कर मेजबान भारत को सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवी मुंबई में बृहस्पतिवार रात आईसीसी महिला वन डे विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सांसे रोक देने वाले बेहद रोमांचक सेमीफाइनल पांच विकेट से जीत दिला दी। भारत को यह यादगार सेमीफाइनल जिताने के बाद जेमिमा रॉड्रिग्स की आंखों से खुशी के आंसू बह निकले। भारत रविवार को नवी मुंबई के इसी डीवाई पाटील स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। यह पहला ऐसा फाइनल होगा जिसमें न तो ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम होगी न ही इंग्लैंड की टीम।

भारत की इस जीत ने 2017 के महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप में हरमनप्रीत कौर के मात्र 115 गेंदों पर अविजित 171 रन की यादगार पारी से ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में 36 रन जीत की यादों को फिर ताजा कर दिया। भारत की बृहस्पतिवार की जीत में जेमिमा रॉड्रिग्स न जहां अविजित शतक वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बृहस्पतिवार को सेमीफाइनल में मौजूदा संस्करण में 88 गेंदों पर दो छक्कों और दस चौकों की मदद से 89 रन की अपनी सबसे बड़ी और बेहतरीन पारी खेली। भारत की महिला टीम कुल तीसरी और 2017 के बाद पहली बार वन डे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 16 वन डे विश्व कप मैचों में पहली शिकस्त दी। रॉड्रिग्स जब 82 रन पर थी तब ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने उनका कैच न टपकाया होता तो कहानी कुछ और हो सकती थी क्योंकि तब भारत को जीत के लिए 106 गेंदों में 131 रन की जरूरत थी। खैर यह सब ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के हाथों हार पर मंथन का विषय हो सकता है।

सलामी बल्लेबाज फॉबी लिचफील्ड (119 रन, 93 गेंद, तीन छक्के, 13 चौके) के शानदार शतक और एलिस पैरी (77 रन,88 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के साथ दूसरे विकेट की 155 रन की भागीदारी तथा एशले गार्डनर 45 गेंदों पर चार छक्कों और चार चौकों की मदद ये 63 रन की पारियों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 49.5 ओवर में 338 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की स्पिन त्रिमूर्ति बाएं हाथ की स्पिनर श्रीचारिणी (2/49) व राधा यादव (1/66) और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (2 /73) ने पांच विकेट बांटे।

जवाब में भारत ने चोट के चलते बाहर हुई प्रतीका रावल की जगह टीम में जगह पाने शैफाली वर्मा (10 रन, 5 गेंद, 2 चौके) और उनकी सलामी जोड़ीदार उपकप्तान स्मृति मंधाना (24 रन, 24 गेंद, एक छक्का, 2 चौके ) के रूप में दो विकेट मात्र 59 रन पर गंवा दिए और इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज किम गार्थ ने आउट किया। मैच की सर्वश्रेष्ठ जेमिमा रॉड्रिग्स की कप्तान हरमनप्रीत कौर (89) के साथ तीसरे विकेट की 167 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन बनाकर मैच जीत लिया। जेमिमा रॉड्रिग्ज134 गेंद कर 14 चौकों की मदद से 127 और अमनजोत कौर 8 गेंद खेल कर दो चौकों की 15 रन बनाकर अविजित रहीं। तेज गेंदबाज अनाबेल सदरलैंड ने ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गेंद पर हरमनप्रीत को शॉट लगाने को मजबूर कर डीप मिडविकेट पर गार्डनर के हाथों लपकवाया व भारत ने तीसरा विकेट 36 वे ओवर की दूसरी गेंद पर 226 रन पर खो दिया। जेमिमा रॉड्रिग्ज ने एक छोर संभाले लगा और दूसरे छोर पर आक्रामक अंदाज में खेलने वाले दीप्ति शमा(24 रन, 27 गेंद, 3 चौके) के साथ उनकेरआउट होने से पहले 38 रन जोड़ कर भारत के स्काोर को चार विकेट पर 264 रन तक पहुंचाया। जेमिमा का ऋचा घोष (26 रन, 16 गेंद, दो छक्के, दो चौके)ने अच्छा साथ निभाया और सदरलेंढ की धीमी गेंद को कट करने की कोशिश में किम गार्थ को 46 वे ओवर की आखिरी गेंद पर शॉर्ट थर्डमैन पर कैच थमा पांचवीं बल्लेबाज के रूव में आउट होने से पहले पांचवें विकेट के लिए 46 रन जोड़ कर भारत के स्कोर को 310 रन पर पहुंचा दिया। जेमिमा रांड्रिग्स ने पारी के 48 वें और सदरलेंड के दसवें और आखिरी ओवर में दो चौके जड़े और में बने 15 रन की बदौलतभात पांच विकेट ापर 331 रन पर पहुंच गया। अमनजोत कौर ने अगले और बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलीनियू के छठे ओवर की पहली गेंद पर चौका और अगली गेंद पर दो रन दड़ने के बार तीसरी गें चौका जड़ भारत को जिता कर फइनल में पहुंचा दिया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फॉबी लिचफील्ड ने भारत की बाएं हाथ की स्पिनर श्रीचारिणी के पांचवें और पारी के 24 वें ओवर की पहली गेंद को कदम ताल करते हुए मिडऑफ के उपर से उड़ा कर चौका जड़ कर अपना वन डे महिला विश्व कप कप पहला शतक 77 गेंद खेल कर एक छक्के और 16 चौकों की मदद से पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ओपनर एलिसा हीली (5 रन, 15 गेंद, एक चौका) भारत की तेज गेंदबाज क्रांति गौड कीऑफ स्टंप प़र पड़ कर तेजी से भीतर आती गेंद को खेलने गए और गेंद उनके बल्ले का भीतरी किनारा लेकर उनका विकेट ले उड़ी और ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट छठे ओवर में 25 रन पर खो दिया। लिचफील्ड पारी के 28 वें ओवर में अमनजोत कौर की गेंद को स्कूप करने की कोशिश में बोल्ड हो गई। बाएं हाथ की स्पिनर श्रीचारिणी (2/49) ने बीच के ओवरो में पहले बेथ मून (24 रन, 22 गें, तीन चौके) फ्लाइटेड गेद के उड़ाने के लिए ललचा जेमिमा राड्रिग्ज के हाथों कैच कराने के बाद अनाबेल सदरलैंड को मिडलस्टंप पर फ्लाइटेड गेंद को ड्राइव करने पर मजबूर खुद लपका ऑस्ट्रेलिया की रन गति पर लगाम लगाई। एशले गार्डनर को क्रांति गौड़ ने रनआउट किया और ऑस्ट्रेलिया ने सातवां विकेट 331 रन पर खोया। दीप्ति शर्मा ने अपने व ऑस्ट्रेलिया के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर एलेना किंग (4 रन,4 गेंद, 1 चौका) को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथो कैच कराया और अगली गेंदद पर सोफी मोलिनियू को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया कर स्कोर नौ विकेट पर 336 कर दिया आखिरी गेंद किम गार्थ तीसरा रन दौड़ने की कोशिश में रनआउट हो गई।