रविवार दिल्ली नेटवर्क
झुंझुनू : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना बिसाऊ में लगा जागरूकता शिविर, शिविर में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की दी जानकारी लोगो ने 3, 5, 10 किलो वॉट के लिए लोगो ने दिखाई दिलचस्पी। झुंझुनू पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर झुंझुनूं मे जबरदस्त उत्साह। विभाग के अधिकारियों ने बताया की इस योजना का उद्देश्य पूरे देश में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना और नागरिकों को उनकी बिजली लागत का प्रबंधन करने में मदद करना है। यह योजना एक करोड़ घरों को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करती है, जिससे वित्तीय बचत और अधिशेष बिजली बेचकर आय उत्पन्न करने का अवसर दोनों मिलता है।
बिसाऊ के ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024 नाम से एक नई पहल की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य बिसाऊ शहर में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना और नागरिकों को उनकी बिजली लागत का प्रबंधन करने में मदद करना है।
यह योजना बिसाऊ के घरों को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करेगी, जिससे वित्तीय बचत और अधिशेष बिजली बेचकर आय उत्पन्न करने का अवसर दोनों मिलेगा। इस बारे में संजय पौदार ने बताया कि सरकार का उद्देश्य बिजली बिलों का बोझ कम करना है और यह बहुत अच्छी योजना है, पौदार ने बताया कि था योजना खासकर कम आय वाले परिवारों के लिए, जबकि हरित ऊर्जा को बढ़ावा देना है।
इस योजना के तहत छतों पर सौर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे अधिक लोगों को स्थायी ऊर्जा सुलभ हो सकेगी। नीचे योजना, इसके लाभ, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया का अवलोकन दिया गया है।