चॉकलेट की कीमत पर Jio का अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान

Jio's unlimited 5G data plan at the price of chocolate

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई: Jio ने अपनी ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड कैटेगरी में 3 नए प्लान जोड़े हैं। इस लिस्ट में 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये के पैक शामिल हैं।

51 रुपये के प्लान में 3 जीबी हाई स्पीड अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता एक्टिव प्लान के साथ खत्म हो जाएगी।

दूसरा प्लान 101 रुपये का है. इसमें 6 जीबी डेटा दिया जाता है। एक्टिव प्लान के साथ इसकी वैधता भी खत्म हो जाएगी।

151 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड 5G + 9GB डेटा मिलता है। इसकी वैधता एक्टिव प्लान के साथ खत्म हो जाएगी।

ये सभी प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करते हैं।