14 बरस के वैभव सूर्यवंशी व प्रियांश आर्य भी टीम में
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के दोहा में 14 से 23 नवंबर तक खेले जाने वाले राइजिंग स्टार्स टी 20 एशिया कप (पहले यह टूर्नामेंट इर्मजिंग टूर्नामेंट के नाम से जाना जाता था) टूर्नामेंट में भारत ए के कप्तान होंगे जबकि नमन धीर उपकप्तान होंगे। चयनकर्ताओं ने बिहार के 14 बरस के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और दिल्ली के प्रियांश आर्य को भी भारत ए टीम में शामिल किया गया है। । वैभव सूर्यवंशी को राइजिंग स्टार्स टी 20 एशिया कप के लिए भारत ए टीम में चुने जाने के कारण ही चार टीमों की अंडर 19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चुनी गई चार टीमों में शामिल नहीं किया गया। अंडर 19 चैलेंजर ट्रॉफी को जूनियर राष्ट्रीय चयन समिति अगले साल होने वाले अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की अंडर 19 टीम को चुनने के लिए बेहद अहम मानती हैं। वैभव सूर्यवंशी का अगले साल होने वाले आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाना फिलहाल पक्का ही नजर आता है।
राइजिंग स्टार्स टी 20 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन अजित आगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति ने किया। आईपीएल में दिल्ली के प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स के लिए और वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के तूफानी शतक जड़ सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति में सभी का ध्यान खींचा। प्रियांश आर्य ने साथ ही दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया। अपनी पहली ही आईपीएल में 2025 में प्रियांश ने पंजाब किंग्स के लिए शतक जड़ने के साथ करीब 180 की स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए थे।
बीसीसीआई तेज गेंदबाजों के लिए बड़ा पूल तैयार करने के लिए गुरजपनीत सिंह, व्यस्क विजय कुमार युद्धवीर सिंह और यश ठाकुर पर खास निगाह रही और इन सभी को भारत ए टीम में चुना गया है। साथ ही तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूरूप में रमणदीप सिंह और सूर्यांय)श शेगड़े को भी भारत ए टीम में चुना गया है।
राइजिंग स्टार्स एशिया कप टी 20 टूर्नामेंट के लिए चुनी गई भारतीय टीम है :
जीतेश शर्मा (कप्तान -विकेटकीपर),नमन धीर (उपकप्तान), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी,नेहाल वढेरा, सूर्यांश शेडगे, रमणदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर। गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार व्यस्क,युद्धवीर सिंह,अभिषेक पोरेल(विकेटकीपर),सुयश शर्मा।
स्टैंडबाय : गुरनुर सिंह कुमार कुशाग्र,तनुष कोटियान, समीर रिजवी, शेक रशीद।
एसीसी राइजिंग स्टार्स टी 20 एशिया कप का कार्यक्रम :
14 नवंबर : ओमान वि पाक, भारत वि यूएई।
15 नवंबर: बांग्लादेश वि हांगकांग, अफगानिस्तान वि.श्रीलंका।
16 नवंबर :ओमान वि यूएई, भारत वि पाकिस्तान।
18 नवंबर :पाकिस्तान वि यूएई, भारत वि ओमान।
19 नवंबर : अफगानिस्तान वि हांगकांग, बांग्लादेश वि श्रीलंका।
21 नवंबर : सेमफाइनल : ए 1 वि बी 2 , बी 1 वि ए 2
23 नवंबर : फाइनल।
एसीसी राइजिंग स्टार्स टी 20 एशिया कप में शिरकत करने वाली आठ टीमों को चार चार टीमों के को दो ग्रुप ए : अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग व श्रीलंका तथा ग्रुप बी भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई में बांटा गया है। यूएई में सितंबर में हुए टी 20 एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हरा खिताब जीता था। एसीसी और पीसीबी के अध्यक्ष पाकिस्तान के मोहसिन नकवी से भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। तब नकवी यह ट्रॉफी लेकर ही भाग गए थे। इसके बाद अब राइजिंग एशिया कप टी 20 टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार आमने सामने होगी।





