रविवार दिल्ली नेटवर्क
जानी-मानी कंपनी लेंसकार्ट में हुआ चयन यूपी के संग-संग दिल्ली, गुरूग्राम, गुजरात, कर्नाटक, एमपी, राजस्थान, हिमाचल, पंजाब में देंगे बतौर ऑप्टोमेट्रिस्ट सेवाएं
मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में कैंपस ड्राइव के तहत कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के ऑप्टोमेट्री विभाग के 24 स्टुडेंट्स का जानी-मानी कंपनी लेंसकार्ट में चयन हुआ है। चयनित ये सभी छात्र ऑप्टोमेट्री अंतिम वर्ष के हैं। लेंसकार्ट में ये छात्र बतौर ऑप्टोमेट्रिस्ट अपनी सेवाएं देंगे। इन स्टुडेंट्स को लेंसकार्ट के विभिन्न सेंटर्स- दिल्ली, गुजरात, यूपी, कर्नाटक, एमपी, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, गुरूग्राम आदि में जॉब करने का मौका मिलेगा। इस चयन प्रक्रिया में सबसे पहले स्टुडेंट्स के शैक्षिक, तकनीकी और सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा हुई। ग्रुप डिसक्शन के जरिए लिखित परीक्षा में सफल छात्रों के संवाद कौशल, नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क को परखा गया। अंत में पर्सनल इंटरव्यू के बाद 24 स्टुडेंट्स का फाइनल चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में लेंसकार्ट के विशेषज्ञ श्री कुलदीप नेगी और उनकी टीम शामिल रही। चयनित होने वाले छात्रों में- महक कंसल, फरमान हुसैन, देव राजपूत, नितिन पाल, सुरेन्द्र कुमार, अंशिका राजपूत, आर्यन दयाल, शैली सिसोदिया, ज़रीन खान, शहबाज खान, प्रियांशी, आयुषी चौधरी, अलवीरा फिरोज, तूबा खान, वंशदीप शर्मा, जय जैन, सुफिया रब्बानी, हार्दिक गोयल, शगुन चौधरी, महरीन, शाजिया बतूल, मो. राशिद, मो. नाजिम, मो. वसीम आदि शामिल है।
कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। चयन प्रक्रिया से पहले प्री प्लेसमेंट टॉक में विशेषज्ञ श्री कुलदीप नेगी ने ऑप्टोमेट्री स्टुडेंट्स को करियर के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में विस्तार से बताया। श्री नेगी ने कहा, मायोपिया, टेली ऑप्टोमेट्री और एआई डायग्नोस्टिक्स जैसी तकनीकी प्रगति के कारण दिनों-दिन ऑप्टोमेट्रिस्ट की मांग बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया, लेंसकार्ट नए कर्मचारियों के लिए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम, कौशल वृद्धि और नेतृत्व के बेहतर अवसर देती है। लेंसकार्ट न केवल भारत, बल्कि विदेशों में भी करियर बनाने का स्वर्णिम द्वार खोलती है। प्री प्लेसमेंट टॉक के दौरान ऑप्टोमेट्री के एचओडी श्री राकेश कुमार यादव, फैकल्टीज़- श्री सौरभ सिंह बिष्ट, श्री पिनाकी अदक, मिस श्रेया ठकराल, मिस जूही यादव, मिस अंजली रानी आदि के संग-संग ऑप्टोमेट्री के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।