
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट-सीटीएलडी की ओर से मॉक रिक्रूटमेंट ड्राइव- सामर्थ्य बोध-3.0 में 30 स्टुडेंट्स को दिए गए मॉक ऑफर लेटर
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट-सीटीएलडी की ओर से मॉक रिक्रूटमेंट ड्राइव- सामर्थ्य बोध-3.0 में 30 स्टुडेंट्स को मॉक ऑफर लेटर मिला। चयनित छात्रों में 5 छात्रों को 10 एलपीए, 11 छात्रों को 7 एलपीए एवम् 14 छात्रों को 5 एलपीए का पैकेज शामिल है। विशेष मॉक रिक्रूटमेंट ड्राइव बीटेक प्री-फाइनल ईयर और एमसीए फाइनल ईयर के स्टुडेंट्स की प्लेसमेंट रेडीनेस को परखने के लिए आयोजित की गई। इससे पूर्व टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. पंकज कुमार सिंह, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. आरके द्विवेदी, डेंटल एंड अलाइड हेल्थ साइंसेज की डायरेक्टर गवर्नेंस श्रीमती नीलिमा जैन आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके वंदना के संग ऑडी में दो दिनी सामर्थ्य बोध 3.0 का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि वीसी प्रो. जैन ने अपने सारगर्भित संबोधन में स्टुडेंट्स के करियर निर्माण में साक्षात्कार कौशल और व्यावसायिक संवाद के महत्व पर गहनता से प्रकाश डाला। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. द्विवेदी बोले, तकनीकी शिक्षा के संग-संग व्यावहारिक अनुभव और कौशल का होना अत्यंत आवश्यक है। सामर्थ्य बोध जैसे आयोजन स्टुडेंट्स को वैश्विक इंडस्ट्री की मांग के अनुसार तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह पहल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और वास्तविक प्लेसमेंट प्रक्रिया को समझने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती है।
सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. पंकज ने कहा, सामर्थ्य बोध छात्रों को वास्तविक प्लेसमेंट प्रक्रिया का अनुभव प्रदान करता है। साथ ही स्टुडेंट्स को अपने कौशल को और अधिक निखारने का अवसर प्रदान करता है। उल्लेखनीय है, सामर्थ्य बोध के प्रथम चरण में लिखित मूल्यांकन परीक्षा हुई। इसमें 210 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें 71 स्टुडेंट्स ग्रुप डिस्कशन के लिए क्वालीफाई हुए। ग्रुप डिस्कशन में चयनित छात्रों के विचारों की स्पष्टता, नेतृत्व क्षमता और संचार कौशल का मूल्यांकन किया। अंततः 51 छात्रों को तकनीकी एवम् एचआर इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया। अंतिम चरण में तकनीकी और एचआर पैनल ने उम्मीदवारों का गहन मूल्यांकन किया। चयनित 30 छात्रों को मॉक जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया गया, जो उनकी प्लेसमेंट रेडीनेस को प्रमाणित करता है। कार्यक्रम में समन्वयक श्री चंद्रभूषण कुमार सिन्हा, श्री सरोज कुमार, टीम सीटीएलडी के सभी ट्रेनर्स आदि मौजूद रहे।