
रविवार दिल्ली नेटवर्क
जोधपुर : जोधपुर के मेडती गेट के बेलदार के बास में आज एक दीवार गिरने से तीन लोग दब गए । जिसमें से एक महिला बताई जा रही है । तीनों को निकाल कर दो लोगो जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल व एक को महात्मा गांधी अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया ।
सब इंस्पेक्टर पुखराज ने बताया कि रहवासिय मकान जिसका बारिश के बाद मरम्मत की जा रही थी । जिसमें एक कारीगर में एक मजदूर काम कर रहा था । इसी दौरान दुसरे मजिल की दीवार प्रथमतल कि बालकनी पर गिरी और बालकनी राह में चल रही एक महिला पर गिरी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । वहीं मजदूर व कारीगर भी ऊपर से नीचे गिरने से उनको भी चोट आई है इन तीनों लोगों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भिजवाया गया जहां उनका डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है वही आपको बता दे की एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
फिलहाल हादसे की सूचना के तुरंत बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौका मुहाना करने के साथ विद्युत कनेक्शन कटवाया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है ।