
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नयी दिल्ली : भारतीय सेना और रॉयल थाईलैंड सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास MAITREE 2024 थाईलैंड के ताक प्रांत में चल रहा है। दोनों टुकड़ियों के सैनिक जंगल और शहरी वातावरण में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यह अभ्यास न केवल दोनों सेनाओं के सैनिकों की परिचालन क्षमताओं को मजबूत करता है बल्कि दोनों सशस्त्र बलों के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती को भी गहरा करता है। अभ्यास MAITREE 2024 अतिरिक्त प्रशिक्षण गतिविधियों के साथ 15 जुलाई तक जारी रहेगा, जिसका उद्देश्य भारतीय सेना और रॉयल थाईलैंड सेना के बीच परिचालन तालमेल को और बढ़ाना है।