जोश बर्ट एचआईएल 2024-25 के तकनीकी प्रतिनिधि तथा कॉलिन फ्रेंच अंपायर मैनेजर नियुक्त

Josh Burt appointed HIL 2024-25 Technical Representative and Colin French Umpire Manager

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) ने जोश बर्ट हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के संस्करण में तकनीकी प्रतिनिधि तथा कॉलिन फ्रेंच को बृहस्पतिवार को अंपायर मैनेजर नियुक्त किया। एचआईएल 2024-25 के संस्करण मेमें भारत के धुरंधर हॉकी खिलाड़ियों के साथ दुनिया भर के नामचीन खिलाड़ी शिरकत करेंगे।

जोश बर्ट 2013 में पुरुष जूनियर विश्व कप , 2014 के यूथ ओलंपिक , 2015 और 2017 में हॉकी वर्ल्ड लग सेमीफाइनल, एफआईएच 2012 व 2018 चैंपियंस ट्रॉफी मे तकनीकी प्रतिनिधि रह चुके हैं। साथ बर्ट तीन ओलंपिक खेलों-रियो, टोक्यो और पेरिस 2014 में तकनीकी प्रतिनिधि रह चुक हैं। जोश ने कहा, ‘एचआईएल 2024-25 के संस्करण में तकनीकी प्रतिनिधि नियुक्त किया जाना बहुत सम्मान की बात है। मैं यह जानकर गर्व महसूस कर रहा हूं कि हॉकी इंडिया और फ्रेंचाइजी ने इस खास आयोजन की सफलता के लिए मुझ पर भरोसा जताया। मेरी नेतृत्व क्षमता में भरोसा किया और इसके लिए मैं आभारी हुं।मैं पूरी एचआईएल में पेशेवर, निष्पक्षता और सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं एचआईएच का संचालन करने वाली तकनीकी टीम के अगुआ के रूप में मैं शपथ लेता हूं कि हर मैच का संचालन पूरी एकदम सटीक और निष्पक्षता के साथ किया जाएगा।‘

कॉलिन फ्रेंच ने अपना अतर्राष्ट्रीय अंपायरिंग करियर 2013 में ओशनिया कप से शुरू किया और फर ट्रांस तस्मन टाञॅी, यूथ ओलंपिक एफआइएचल हॉकी प्रो लीग राष्ट्रमंडल खेल 2018 और 2022 तथा 2023 में पुरुष हॉकी विश्व कप में भी अंपायरिंग की। फ्रेंच ने कहा। ’मैं 2024-25हॉकी इंडिया लीग के लिए अंपायर्स मैनेजर नियुक्त किए जाने पर रोमांचित हूं। एचआईएल में भारत और दुनिया भर के कुछ बेहतरीन हॉकी खिलाड़ी, कोच और अधिकारी शिर‘कत करेगे।‘

हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के अध्यक्ष पूर्व हॉकी ओलंपियन दिलीप तिर्की ने कहा, ‘हम जोश बर्ट को एचआईएल का तकनीकी प्रतिनिधि और कॉलिन फ्रेंच को अंपायर नियुक्त करने पर बेहद खुश है। बर्ट और फ्रेंच बेहद अनुभवी है और इनकी निगरानी में एचआईएल के मैच पूरी खेल भावना के साथ आयोजित किए जाएंगे।‘

पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 28 दिसंबर से बिरसा मुंडा इंटरनैशनल हॉकी स्टेडियम, राउरकेला में शुरू होगी जबकि महिला एचआईएल 12 जनवरी से मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में शुरू होगी। पुरुष एचआईल दो चरणो में होगी। पुरुष एचआईएल का पहला चरण 28 दिसंबर से शुरू होगा और इसमें आठ टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक एक बार 18 जनवरी तक खेलेंगी। दूसरा चरण 19 जनवरी से शुरू होगा औार इसमें शिरकत करने वाली टीमों को दो पूल -ए और बी -में बांटा जाएगा। पुरुष एचआईएल में पूल ए में दिल्ली एसजी पाइपर्स, श्राची रार बंगाल टाइगर्स, सूरमा हॉकी क्लब और वेदांता कलिंगा लांसर्स की टीमे और पूल बी में गोनासिका, हैदराबाद तूफांस, तमिलनाडु ड्रैगंस और यूपी रुद्राज की टीमें हेंगे। दूसरे चरण में टीमें अपने पूल की टीमों के खिलाफ एक एक बार खेलेंगी। हर टीम एक मैच वैकल्पिक स्थल -मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम , रांची में भी खेलेगी। दूसरे चरण की समाप्ति पर अंकों के आधार पर शीर्ष चार टीमें 31 जनवरी को खेले जाने वाले दो सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी।

महिला एचआईएल 12 जनवरी को मरांग गसेमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम , रांची में शुरू होगी। सभी चार टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो दो बार खेलेंगी और इसका पहला मैच दिल्ली एसजी पाइपर्स और ओडिशा वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। महिला टीमें अपनस एक मैच वैकल्पिक स्थल बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम , राउरकेला में खेलेंगी। पूल चरण में शीर्ष दो में रहने वाली टीमें 26 जनवरी को फाइनल खेलेंगी।