
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : पत्रकारिता के साथ-साथ शिक्षण के क्षेत्र में भी निरंतर उल्लेखनीय योगदान के लिए पत्रकार एवं शिक्षिका श्वेता गोयल को ‘देश रत्न अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान 27 जुलाई को नई दिल्ली के मोती नगर में ग्रेंड इम्पीरिया बैंक्वेट में गैर-राजनीतिक संगठन ‘नेशनल अकाली दल’ द्वारा आयोजित भव्य समारोह में सैंकड़ों गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया। श्वेता गोयल लगभग 18 वर्षों से शिक्षण क्षेत्र से संबद्ध हैं और लंबे समय से स्वतंत्र पत्रकारिता भी कर रही हैं। विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर उनके लेख देश के कई राष्ट्रीय समाचारपत्रों और पत्रिकाओं में प्रायः प्रकाशित होते रहते हैं। इस अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हमारी सेनाओं की भूमिका की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए सैन्य बलों को सैल्यूट किया गया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों को शपथ दिलाकर वचनबद्ध किया गया कि वे हर पल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश के सैन्यबलों और सरकार के साथ खड़े रहेंगे। सम्मान समारोह में विधायक हरीश खुराना (पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के पुत्र), भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रेम अरोड़ा, फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव, वरिष्ठ चिकित्सक डा. आर.एन. कालरा, नेशनल अकाली दल की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन, ज्योतिषाचार्या डा. आचार्य जीतू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार योगेश कुमार गोयल सहित अनेक मीडिया कर्मी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।