पत्रकार अग्रिम पंक्ति के योद्धा हैं, उनके लिए भी फिटनेस जरूरी है: मांडविया

Journalists are front line warriors, fitness is important for them too: Mandaviya

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नयी दिल्ली : खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में कहा कि “पत्रकार अग्रिम पंक्ति के योद्धा हैं, उनके लिए भी फिटनेस आवश्यक है”

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खराब मौसम में बावजूद केन्द्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के साथ पत्रकारों और मीडिया बिरादरी के सदस्यों ने साइकिल चलाई। इस चार किलोमीटर की साइकिल यात्रा में दिल्ली पत्रकार संघ, दिल्ली खेल पत्रकार संघ, एथलीट और 300 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया।

इस अवसर डा. मांडविया ने कहा, “मुझे खुशी है कि आज का संडे ऑन साइकिल बारिश के बावजूद सफल रहा। हमारे पत्रकार मित्र पूरे जोश के साथ आए और यह देखकर वाकई खुशी हुई। पत्रकारों की दिनचर्या शायद ही कभी शांतिपूर्ण होती है, वे दिन-रात काम करते हैं। हम हर सुबह जो सुर्खियाँ पढ़ते हैं, वे रात भर उनके अथक प्रयासों का नतीजा होती हैं। यह महत्वपूर्ण काम जारी रखने के लिए उन्हें फिट रहना जरूरी है। इसीलिए मैंने उन्हें आमंत्रित किया।”

दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश थपलियाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “माननीय मंत्री द्वारा आमंत्रित किया जाना एक अद्भुत अनुभव था। बारिश और हमारे देर रात तक काम करने के बावजूद, इतने सारे पत्रकार आए- यह साबित करता है कि फिटनेस मजेदार हो सकती है। साइकिल चलाने जैसी केवल एक घंटे की गतिविधि स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और चिकित्सा व्यय को कम करने में काफी मददगार हो सकती है।”

दिल्ली खेल पत्रकार संघ के अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि साइकिल पर मंत्री के साथ शामिल होने इस वास्तविकता का एहसास हुआ कि फिटनेस कितनी महत्वपूर्ण है, विशेषकर उन मीडिया पेशेवरों के लिए जो हमेशा सक्रिय रहते हैं। साइकिल चलाना न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए बल्कि पर्यावरण के लिए भी बहुत अच्छा है।”