सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली :स्ट्राइकर सुनीलिता टोपो के तीसरे क्वॉर्टर में दागे में एकमात्र गोल की बदौलत भारत ने मेजबान जापान को काकामिगहरा, गिफू (जापान) में शनिवार को जूनियर महिला हॉकी एशिया कप के बेहद रोमांचक सेमीफाइनल में 1-0 से हरा दिया। भारत की जूनियर महिला टीम ने दूसरी बार जूनियर महिला हॉकी एशिया कप के फाइनल में स्थान बनाने के साथ इस साल के आखिर में सांतियागो (चिली) में 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक होने वाले एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया। जूनियर महिला हॉकी एशिया कप से तीन शीर्ष टीमें सीधे 2023 में होने वाले एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई करेंगी।
भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम खुशकिस्मत रही कि वह सेमीफाइनल में मेजबान जापान के खिलाफ तीसरे क्वॉर्टर के शुरू में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करने का सुनहरा मौका गंवाने के बावजूद सुनीलिता टोपो के अकेले और निर्णायक गोल मैदानी गोल की बदौलत फाइनल में स्थान बनाने में कामयाब रही। मेजबान जापान के पास अब तीसरे स्थान के लिए खेला जाने वाला मैच जीत कर सीधे एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर मौका है।
भारत की जूनियर टीम ने आक्रामक अंदाज में आगाज कर जापान की जूनियर टीम के गोल पर दबाव बनाया लेकिन उसकी रक्षापंक्ति ने मुस्तैदी दिखा उसे बढ़त लेने से रोक दिया। जापान की जूनियर टीम ने गोल करने के मौके बनाने के साथ पहले क्वॉर्टर में पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर भारत की जूनियर टीम के गोल पर दबाव बनाया लेकिन दीपिका की अगुआई में रक्षापंक्ति ने मुस्तैदी दिखा उसकी गोल करने की हसरत पूरी नहीं होने दी।
दूसरे क्वॉर्टर के शुरू में दोनों ही टीमों ने गोल करने की कोशिश में पूरी ताकत आक्रमण में झोंक दी।जापान की जूनियर टीम गोल करने के करीब पहुंची लेकिन भारत की जूनियर टीम की गोलरक्षक माधुरी किंडो ने गजब की मुस्तैदी दिखा बेहतरीन बचाव कर उसकी गोल करने की हसरत पर पानी फेर दिया। हाफ टाइम तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। भारत की जूनियर टीम ने तीसरे क्वॉर्टर में अपनी रणनीति बदली और जापान की जूनियर टीम के गोल पर दबाव बनाने की पुरजोर कोशिश मे पेनल्टी कॉर्नर और यहां तक की शुरू के पांच मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक भी हासिल किया लेकिन इसे भुना गोल करने में नाकाम रही और तीसरे क्वॉर्टर की समाप्ति पर भी कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही।
भारत की जूनियर टीम चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में पूरी तरह हावी रही। सुनीलिता टोपो ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में हॉकी की कलाकारी दिखा बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत की जूनियर टीम को अंतत: 1-0 से आगे कर दिया। भारत की जूनियर टीम ने एक गोल की बढ़त लेने के बाद पूरा ध्यान गेंद को अपने कब्जे लेने और आक्रामक हॉकी की बानगी दिखा कर जापान की जूनियर टीम को बराबरी पाने से रोक दिया।
फाइनल : दोपहर ढाई बजे से