- भारत की जू. टीम में है दम, पर पाक की जू. टीम भी नहीं है कम
- भारत की जू. टीम को पाक जू. टीम के रहमान की मजबूत चौकसी करनी होगी
- पाक जू. टीम के उस्ताद ओल्टमैंस की बिसात को मात देनी होगी भारत जू. टीम को
- भारत जू. टीम के स्ट्राइकर अरिजित, धामी, उत्तम, अंगद को दिखानी होगी धार
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : स्ट्राइकर उपकप्तान बॉबी सिंह धामी की शानदार हैट्रिक की बदौलत मौजूदा और तीन बार की चैंपियन भारत की जूनियर टीम बुुधवार रात दक्षिण कोरिया की जूनियर टीम पर सलालाह (ओमान) में जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में 9-1 की धमाकेदार जीत के साथ खिताब बरकरार रखने के एकदम करीब पहुंच गई ।वहीं अब्दुल रहमान की हैट्रिक से पाकिस्तान की जूनियर टीम ने मलयेशिया की जूनियर टीम को बुधवार देर रात दूसरे सेमीफाइनल में 6-2 शिकस्त दी। भारत की जूनियर टीम अब फाइनल में बृहस्पतिवार देर रात शुरू के तीनों संस्करणों की विजेता पाकिस्तान की जूनियर टीम से फाइनल में भिड़ेगी। भारत और पाकिस्तान की टीमें चूंकि जूनियर एशिया कप से इस साल के आखिर में 5 से 16 दिसंबर तक क्वालालंपुर(मलयेशिया) में होने वाले एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं और इसीलिए फाइनल में दोनों टीमों खुलकर आक्रामक हॉकी खेलेंगी और मुकाबला खासा रोमांचक रहेगा। मलयेशिया को बतौर मेजबान सीधे जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में जगह मिली है। इस फाइनल की बाबत यही कहना सही होगा कि भारत की जूनियर टीम मे है दम पर पाकिस्तान की टीम भी कम नहीं।
भारत की जूनियर टीम के लिए दक्षिण कोरिया की जूनियर टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में बॉबी सिंह धामी (31 वें, 39 वें व 55 वें मिनट) ने हॉकी कलाकारी दिखाकर शानदार हैट्रिक जमाई जबकि सुनीत लाकरा(13 वें मिनट),अरिजित सिंह हंदल (19 वें मिनट), अंगद बीर सिंह (34 वें मिनट), उत्तम सिंह (38 वें मिनट), विष्णुकांत सिंह (51 वें मिनट) तथा ड्रैग फ्लिकर शारदा नंद तिवारी (57 वें मिनट) ने भी एक-एक गोल किया। भारत का बुुधवार को सात मैदानी गोल दर्शाता है कि उसकी अग्रिम पंक्ति पूरे रंग में है। भारत के लिए विष्णुकांत सिंह पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक पर लौटती गेंद को संभाल कर और शारदा नंद तिवारी ने पेनल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन ड्रैग फ्लिक के लिए उसके लिए नौवां और आखिरी गोल किया। दक्षिण कोरिया के लिए एकमात्र गोल चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के पहले मिनट में क्यिोनयुएल हवांग ने पेनल्टी कॉर्नर पर दागा।
भारत और पाकिस्तान की जूनियर टीमों ने अब तक तीन -तीन बार खिताब जीता है और अब बृहस्पतिवार को दोनों टीमों के पास रिकॉर्ड चौथी बार जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप खिताब जीतने का मौका है। भारत और पाकिस्तान की जूनियर टीमों के बीच फाइनल बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस बात से वाकिफ हैं इसमें जीत के साथ वह अपनी-अपनी टीम और देश के हीरो बन सकते हैं। भारत और पाकिस्तान की जूनियर टीमों के बीच फाइनल में जो भी टीम अपनी भावनाओं पर काबू रखेगी जीत के साथ खिताब उसी के हिस्से आएगा। पाकिस्तान की जूनियर टीम ने एक गोल से पिछडऩे के बाद पूल ए के मैच में भारत की जूनियर टीम को एक-एक गोल की बराबरी पर रोक ा था। भारत की जूनियर खिताब बरकरार रखना है तो फिर उसकी अग्रिम पंक्ति में अरिजित सिंह हंदल, कप्तान उत्तम सिंह, उपकप्तान बॉबी सिंह धामी और अंगद बीर सिंह को पाकिस्तान की जूनियर टीम के खिलाफ फाइनल में भी रफ्तार के साथ धार दिखानी होगी।
भारत की जूनियर टीम को बृहस्पतिवार रात फाइनल जीत खिताब बरकरार रखना है उसे मौजूदा टूर्नामेंट में नौ गोल दाग संयुक्त रूप से गोल दागने में शीर्ष पर चल रहे पाकिस्तान की जूनियर टीम के स्ट्राइकर अब्दुल रहमान और पांच-पांच गोल दागने वाले अरबाज अहमद और अब्दुल शाहिद की मजबूत से चौकसी करनी होगी ही उसके डच हॉकी उस्ताद रोलैंट ओल्टमैंस की फाइनल के लिए बिछाई बिसात को भी मात देनी होगी।
गोल दागने मे भारतीयों का बोलबाला
भारत की जूनियर टीम के स्ट्राइकर अरिजित सिंह हंदल कुल सात गोल कर गोल दागने में दूसरे , कप्तान उत्तम सिंह, उपकप्तान बॉबी सिंह धामी व अंगद बीर समान रूप से छह-छह गोल कर संयुक्त रूप से तीसरे और डै्रग फ्लिकर शारदा नंद तिवारी जापान के साइकी कोदारी के साथ पांच पांच गोल कर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर चल रहे हैं। भारत के लिए विष्णुकांत सिंह, सुनीत लाकरा, अमनदीप लाकरा, बीसी पुवन्ना और योगेंबर रावत दो-दो गोल कर संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर चल रहे हैं जबकि वहीं आमिर अली, आदित्य लालगे, राजिंदर सिंह और रोहित एक-एक गोल कर संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर है।’