- भारत की जू. हॉकी टीम की जीत में चिरिमाको और रोहित के दो-दो गोल
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : चोट के कारण नियमित कप्तान स्ट्राइकर उत्तम सिंह की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे स्कीमर विष्णुकांत सिंह की अगुआई में नौजवान आदिवासी स्ट्राइकर सुदीप चिरिमाको, उपकप्तान बॉबी सिंह धामी, अरिजित हुंदल और अंगदबीर के परस्पर तालमेल वाले खेल की बदौलत भारत ने स्पेन को डसेलडर्फ (जर्मनी) में शुक्रवार को चार देशों के जूनियर पुरुष आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में दो गोल से पिछडऩे के बाद गोल की बारिश कर 6-2 की दमदार जीत के साथ आगाज किया। भारत की जूनियर टीम को इस जीत से पूरे तीन अंक मिले।
भारत के लिए ड्रैग फ्लिकर रोहित और आदिवासी स्ट्राइकर सुदीप चिरिमाको के दो-दो तथा अमनदीप लाकरा और उपकप्तान बॉबी सिंह धामी के एक-एक गोल किया। भारत तीन मैदानी गोल किए जबकि तीन गोल पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। पराजित स्पेन की जूनियर टीम की ओर से निकोलस अल्वारेज और गुइयू कोरोमिनाज ने एक-एक गोल किया।
निकोलस अल्वारेज ने तूफानी अंदाज में आगाज किया और इससे पहले की भारत संभल पाता पहले ही मिनट में तेजी से ‘डी’ में पहुंच तेज अचूक शॉट जमा गोल कर स्पेन की जूनियर टीम का खाता खोला। गुइयू कोरोमिनाज ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले मैदानी गोल कर स्पेन की बढ़त 2-0 कर भारत पर गहरा दबाव बना दिया। अमनदीप लाकरा ने मैच के 25 वें और रोहित ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर भारत की जूनियर टीम को हाफ टाइम से पहले दो-दो गोल की बराबरी दिला दी।
भारत की जूनियर टीम दूसरे हाफ यानी आखिरी के दो क्वॉर्टर में पूरी तरह हावी रही। तेज तर्रार स्ट्राइकर सुदीप चिरिमाको ने तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में बढिय़ा मैदानी गोल कर तथा रोहित ने इसके खत्म होने से ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से अपना मैच का दूसरा गोल कर भारत की जूनियर टीम को 4-2 से आगे कर दिया। बॉबी सिंह धामी ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के ठीक अधबीच खूबसूरत मैदानी गोल कर भारत की बढ़त 5-2 कर दी। सुदीप चिरिमाको ने खेल खत्म होने से दो मिनट पहले मैच और अपना दूसरा और आखिरी मैदानी गोल कर भारत की जूनियर टीम को 6-2 से दमदार जीत दिलाई। भारत की जूनियर टीम अब अपने दूसरे मैच में मेजबान जर्मनी की जूनियर टीम से शनिवार को भिड़ेगी।