रविवार दिल्ली नेटवर्क
संभलः जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद आज दूसरे जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई। इस दौरान थ्री लेयर सुरक्षा लगाई गई थी। सुरक्षा के लिए पीएसी, आरआरएफ तथा कई थानों की फोर्स तैनात की गई थी। जुम्मे की नमाज को लेकर जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई भी लगातार अपनी नजर रखे हुए थे और पुलिस के साथ जामा मस्जिद के पास मार्च भी किया।