भारत की जू. टीम हॉकी टीम ने पाक की जू. टीम को सडनडेथ शूटआउट 6-5 में हरा जीता कांसा

  • सडनडेथ शूटआउट में गोलरक्षक मोहित का गजब का बचाव, अंगदबीर का गोल

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : गोलरक्षक मोहित एचएस के पेनल्टी शूटआउट सडनडेथ में गजब के बचाव और अंगदबीर सिंह के गोल की बदौलत भारत की जूनियर हॉकी टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को जोहोर बाहरू में सुलतान ऑफ जोहोर कप(अंडर 21 ) टूर्नामेंट में शनिवार को 6-5 से हराकर कांसा जीता। भारत की जूनियर टीम टीम शुक्रवार रात जर्मनी से सेमीफाइनल में 3-6 से हाकर अपना खिताब बरकरार रखने से चूक गई थी।

भारत की जूनियर टीम ने कांस्य पदक के लिए खेले इस मैच में निर्धारित समय में तीन बार बार बढ़त ली लेकिन तीनों बार पाकिस्तान की जूनियर टीम बराबरी पाने में कायम रही और मैच शूटआउट में खिंच गया। निर्धारित समय में भारत की जूनियर टीम के लिए अरुण साहनी (11 वें मिनट), पूवन्ना सीबी(42 वें मिनट) और कप्तान उत्तम सिंह (52 मिनट) ने एक गाल दागा जबकि पाकिस्तान के लिए सूफियान खान(33 वें मिनट),अब्दुल कय्यूम (50वें मिनट) और शाहिद हन्नान(57 वें मिनट) ने एक एक गोल दागा। निर्धारित समय तक दोनों टीमों के तीन-तीन की बराबरी के बाद फैसले के शूटआउट का नियम लागू किया।

शूटआउट में भारत के लिए विष्णुकांत सिंह, राजिंदर सिंह, अंगदबीर सिंह और कप्तान उत्तम सिंह ने और पाकिस्तान के लिए अरशद लियाकत, हन्नान शाहिद, अब्दुल रहमान और एहतिशाम असलम ने गोल किए और स्कोर चार-चार रहने पर मैच सडनडेथ में खिंच गया। सडनडेथ में भारत के विष्णुकांत सिंह और अंगदबीर सिंह ने गोल किए। जबकि पाकिस्तान के लिए अरशद लियाकत ने गोल किया जबकि गोलरक्षक ने शाहिद हन्नान के प्रयास को नाकाम कर भारत को जीत दिलाने के साथ कांसा दिलाया।

नाकाम रोहित के क्रॉस पर अरुण साहनी ने गोल कर भारत की जूनियर टीम का 11 वें मिनट में खाता खोला। भारत की जूनियर टीम के स्ट्राइकरों के हमलो को पाकिस्तान के गोलरक्षक अली रजा ने रोक कर बकार किया। पाकिस्तान की जूनियर टीम को दो पेन:लटी कॉर्नर लेकिन वह इसे गोल में बदलने में नाकाम रही। भारत की जूनियर टीम ने जवाबी हमले बोल पाकिस्तान के गोल पर दबाव बनाया। सूफियान खान ने तीसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर पाकिस्तान की जूनियर टीम को एक एक की बराबरी दिला दी। पुवन्ना ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले गोल कर भारत की जूनियर टीम को 2-1 से आगे कर दिया। अब्दुल कय्यूम ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में गोल कर पाकिस्तान की जूनियर टीम को दो-दो की बराबरी दिलाई। कप्तान उत्तम सिंह ने दो मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर लौटती गेंद को गोल में डाल कर भारत की जूनियर टीम को 3-2 से आगे कर दिया। कप्तान शाहिद हन्नान ने खेल खत्म होने से तीन मिनट पहले गोल कर पाकिस्तान की जूनियर टीम को 3-3 की बराबरी दिला दी। भारत की जूनियर टीम सडनडेथ शूटआउट में मैच 6-5 से जीत कांसा जीतने में कामयाब रही।