सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने मौजूदा घरेलू सीरीज में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में शतक जड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिन के अनाधिकृत दूसरे क्रिकेट टेस्ट मे भारत ए की पांच विकेट से हार के बावजूद दोनों पारियों मे शतक जड़ कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में 14 नवंबर से शुरू हो रहे दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारत की एकादश में खालिस बल्लेबाज के रूप में जगह पाने का मजबूत दावा पेश किया। ऋषत पंत के इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में चौथे टेस्ट में पैर में चोट के चलते के बाहर मेहमान वेस्ट इंडीज टीम के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज से बाहर रहे। ऋषभ इसके बाद फिट हो दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिन के टेस्ट में 90 रन की पारी खेल भारत को जिता खुद को मैच फिट घोषित किया। ऋषभ पंत को उनकी इस बेहतरीन पारी के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम में बतौर उपकप्तान विकेटकीपर शामिल किया गया। ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे चार दिन मैच के आखिरी दिन सिर में लगी चोट के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में शुक्रवार को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए फिट बताया जा रहा है।
भारत के टीम प्रबंधन में कप्तान शुभमन गिल और चीफ कोच गौतम गंभीर के बाद बड़ी चुनौती विकेटकीपर बल्लेबाज उपकप्तान ऋषभ पंत के साथ दक्षिण अफ्रीक्रा के खिलाफ कोलकाता में 14 नवंबर से शुरू होने वाले पहले क्रिकेट में ध्रुव जुरैल को खालिस बल्लेबाज के रूप में एकादश में शामिल करने की होगी। ऋषभ पंत के फिलहाल चोट के बाद वापसी करने के बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहु़ल के भारत की पारी शुरू करने और साई सुदर्शन के तीसरे, कप्तान शुभमन गिल के चौथे व ऋषभ पंत के पांचवें नंबर बल्लेबाजी के उतरने की उम्मीद है। साई सुदर्शन ने भले ही मेहमान वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दूसरे व आखिरी टेस्ट में केवल अर्द्धशतक जड़ा हो लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें लंबी दौड़ का घोड़ा मान कर अभी और टेस्ट टीम के लिए परखना चाह रहा है। ऋषभ पंत के साथ ध्रुव जुरेल को पहले टेस्ट के लिए एकादश में शामिल करने के लिए भारत ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी को बाहर रख उनकी जगह छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतार सकता है। भारत के पास तब सातवें नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और आठवें नंबर पर वाशिंगटन सुंदर के रूप में आठवें नंबर भी बल्लेबाज रहेगा। ऐसे में भारत को यह मुश्किल फैसला लेना होना होगा कि वह तीन तेज गेंदबाजों-जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप – के साथ उतरना होगा। ऐसे में एक बार फिर बाए हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के लिए एकादश में जगह बनती नहीं दिखाई देती है।
भारत यदि तीन स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों के साथ कोलकाता टेस्ट में उतरना चाहता है तो फिर उसे नीतिश रेड्डी और साई सुदर्शन को एकादश से बाहर रखने पर मजबूर होना पड़ सकता है। भारत की खुशकिस्मती यह है कि उसके दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज-ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल -खूब रन बना रहे हैं और ये दोनों तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वन डे अंतर्राष्ट्रीय और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय -के मुताबिक अपना खेल ढाल सकते है। सच तो यह है कि कप्तान शुभमन गिल जब बल्लेबाजी ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी से टेस्ट में पांच छह ओवर ही फिंकवा रहे हैं तो फिर ऋषभ पंत के साथ ध्रुव जुरैल भारत के लिए खालिस बल्लेबाज के रूप में एक बढ़िया विकल्प हैं।





