दीपक कुमार त्यागी
नई दिल्ली : दिल्ली के चाँदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह को हुई बारिश के चलते बड़े पैमाने पर हुए जलभराव और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और एमसीडी पर निशाना साधते हुए कहा कि “अभी तो मानसून का आगाज़ है और अभी ये हालात देखने को मिल रहे है, आने वाले समय मे भीषण बारिश के दौरान तो दिल्ली में नाव चलानी पड़ेगी”।
दिल्ली में शुक्रवार सुबह 2.30 बजे से 5.30 बजे के बीच तीन घंटों में हुई बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है और कई निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया है। यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और जलभराव के कारण कई लोग सड़क पर फंसे हुए हैं। प्रवीन खंडेलवाल ने दिल्ली में बने बाढ़ जैसे हालात का जिम्मेदार दिल्ली सरकार और एमसीडी को ठहराते हुए कहा की ” ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की राजधानी में महज कुछ घंटों की हुई बारिश से ये स्थिति उत्पन्न हो गई है, लोग सड़कों में हुए जलभराव के चलते अपने गाड़ियों में फंसे है, और कुछ इलाकों में तो घरों में पानी घुस गया है जिससे हालात और बत्तर हो गए है, दिल्ली वासियों की इस दुर्दशा का कारण सिर्फ और सिर्फ दिल्ली सरकार की नाकामी और एमसीडी की निष्क्रियता है। केजरीवाल ने इतने सालों बस दिल्ली को खोखले वायदों और बेमानी अनशनों के अलावा कुछ नही दिया है, और रही सही कसर एमसीडी के बेपरवाह रवैये ने निकाल दी, दिल्ली के हालात साफ बता रहे है कि मॉनसून के लिए न तो दिल्ली सरकार और न ही एमसीडी ने कोई तैयारी की थी, सभी पीडब्ल्यूडी नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं। मानसून से पहले उनकी सफाई नहीं की गई। इससे सड़कों व घरों में जलभराव हो गया है, जनता परेशान है, कभी पानी न होने का संकट कभी अत्यधिक पानी होने का संकट आखिर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की ये क्या दुर्दशा कर दी है”।
उन्होंने आगे कहा कि ” ऐसा ही होता है जब किसी राज्य का मुखिया बस अपने और अपनी पार्टी के बारे में सोचता है, हर साल दिल्ली में बरसात के दौरान यही हालत बन रहे है और केजरीवाल अपनी गलतियों से सीखने की बजाए अपनी जेबें भरने में व्यस्त है और उससे समय मिल रहा है तो उनके पार्टी के वरिष्ठ नेता बेतुके अनशन पर बैठ रहे है अब तो दिल्ली भगवान भरोसे चल रही है, पर इनका सच जनता के सामने आ गया है, जनता को अब ये और बेवकूफ नही बना सकते, जो काम इन्हें करना चाहिए था वो अब दिल्ली के सातों बीजेपी के सांसद कर रहे है, हम मौके का जायजा ले कर उचित कार्यवाही कर रहे है”।