रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली: श्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने यहां संचार मंत्री का कार्यभार ग्रहण किया।
उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए भारत के कोने-कोने को जोड़ने में दूरसंचार विभाग (डीओटी) के साथ-साथ भारतीय डाक के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा, “मैं सम्मानित महसूस करता हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुझे संचार मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। पिछले दस वर्षों में हमारी सरकार ने इस क्षेत्र को बदला है और आज मैं भारत को एक स्थायी, ग्राहक केंद्रित और प्रतिस्पर्धी दूरसंचार व पोस्टल मार्केट बनाने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करना चाहता हूं।
संचार मंत्री ने दूरसंचार में क्रांति का श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को दिया और 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षाओं के अनुरूप डिलीवरी सुनिश्चित करने में दृढ़ रहने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने का संकल्प लिया।
मंत्रालय के अधिकारी ने श्री सिंधिया का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें मंत्रालय के लक्ष्यों को प्राप्त करने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उनके व्यापक अनुभव और कुशल नेतृत्व से संचार मंत्रालय में नए दृष्टिकोण और नए उत्साह की उम्मीद है।