टीएमयू में कैफ मिस्टर तो हरजीत मिस फेयरवेल पैरामेडिकल

Kaif is Mr. and Harjeet is Miss. Farewell Paramedical in TMU

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज की ओर से फेयरवेल पार्टी- विगमा 2024

रविवार दिल्ली नेटवर्क

  • बीएमएलटी की यंशिका मिस तो अनुराग मिस्टर फेयरवेल
  • एमएमएलटी से अंजलि मिस तो शरद मिस्टर फेयरवेल
  • बीएफएस से अनुष्का मिस तो अमर बने मिस्टर फेयरवेल
  • बीआरआईटी से गुरलीन मिस तो राविश मिस्टर फेयरवेल
  • एमआरआईटी से मिताली मिस तो जितेंद्र मिस्टर फेयरवेल
  • बीऑप्टोम की इंशा मिस तो बीआरआईटी के यश मिस्टर इवनिंग
  • बीआरआईटी अंश मिस्टर तो बीऑप्टोम की सुप्रिया मिस पर्फॉर्मन्स
  • बीएमएलटी के प्रभकीरत मिस्टर परफेक्ट और अर्पित मिस्टर आलराउंडर

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज की ओर से आयोजित फेयरवेल पार्टी- विगमा 2024 में बीएमएलटी के मो. कैफ को मिस्टर फेयरवेल और बीआरआईटी की हरजीत कौर को मिस फेयरवेल पैरामेडिकल चुना गया। साथ ही बीएमएलटी से यंशिका, एमएमएलटी से अंजलि, बीएफएस से अनुष्का, बीआरआईटी से गुरलीन और एमआरआईटी से मिताली को मिस फेयरवेल, जबकि बीएमएलटी से अनुराग पांडेय, एमएमएलटी से शरद, बीएफएस से अमर, बीआरआईटी से राविश, एमआरआईटी से जितेंद्र को मिस्टर फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। बीऑप्टोम की छात्रा इंशा नईम मंसूरी को मिस इवनिंग, बीआरआईटी के छात्र यश को मिस्टर इवनिंग, बीआरआईटी के छात्र अंश कुमार को मिस्टर पर्फॉर्मन्स और बीऑप्टोम की सुप्रिया मेहता को मिस पर्फॉर्मन्स, बीएमएलटी के प्रभकीरत सिंह को मिस्टर परफेक्ट, अर्पित सिंह को मिस्टर आलराउंडर के टाइटल्स दिए गए। इससे पहले टीएमयू के कुलपति प्रो. वीके जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, प्रो. (डॉ.) वी.के. जैन, केवीएफडी फर्म, गुनावत फाउंडेशन की निदेशक प्रो. करुणा जैन, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार, एमएलटी की एचओडी डॉ. रुचि कांत आदि ने ऑडी में संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की कल्चर कोऑर्डिनेटर डॉ. अर्चना जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर फैकल्टीज़- सुश्री वर्षा राजपूत और सुश्री साक्षी बिष्ट को फेवरेट फैकल्टी, अरसलम को फैकल्टी फेवरेट, पुनीथ को इम्प्रेसिव, यंशिका को डांसर, मीनाक्षी को क्राफ्टिंग क्वीन, श्री विनय पाठक को इनोवेट शोधार्थी के खिताब दिए गए।

फेयरवेल पार्टी- विगमा में बीएमएलटी की स्टुडेंट नंदिनी ने मंगला चरण नृत्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का श्रीगणेश किया। बीएमएलटी चौथे और दूसरे सेमेस्टर के स्टुडेंट्स- प्रशान्त, उज्ज्वल, आयशा, ज्योति, प्रज्ञा आदि ने हवा हबाई…और साइको सैयां…जैसे गानों पर समूह नृत्य की प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। ऑप्टोमेट्री के स्टुडेंट्स ने जीने के है चार दिन… और एमएफएस की छात्राओं जूही, स्नेहा ने हरियाणवी मैशअप…. पर नृत्य किया। एमएलटी के मो. इब्राहिम, ऑप्टोम की अंशिका ने गिटारवादक हर्षित चंद्रा ने के साथ चुरा लिया है जो तुमने दिल को…. गाना गा कर सभी का दिल जीत लिया। मिताली के ओल्ड इज़ गोल्ड गाने- मेरे दिल ये पुकारे आजा डांस ने सभी की यादें ताजा कर दीं। मिस और मिस्टर फेयरवेल के पहले राउंड में स्टुडेंट्स ने रैंप वॉक से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जबकि दूसरे राउंड में बुद्धि का प्रदर्शन सवालों के जवाब के आधार पर किया गया। फैकल्टीज़ डॉ. करुणा जैन, श्रीमती प्रियंका सिंह और श्रीमती कंचन गुप्ता जज की भूमिका में रहे। निर्णायक मंडल ने छात्रों से सवाल भी पूछे। छात्र प्रभकीरत सिंह और अर्पित सिंह ने विस्तार से उत्तर दिया। फेयरवेल पार्टी में एचओडीज़- श्री रवि कुमार, श्री अमित बिष्ट, श्री पिनाकी अदक, फैकल्टीज़- श्री देवेन्द्र सिंह, सुश्री शिखा पालीवाल, सुश्री जूही यादव, श्री सौरभ सिंह, सुश्री श्रेया ठकराल, श्री आकाश चौहान, सुश्री अंशिका श्रीवास्तव, सुश्री सुकृति अग्रवाल, श्री रोशन कुमार, सुश्री ममता वर्मा, सुश्री रश्मि पांडे, श्री अरविंद कुमार, सुश्री प्राची सिंह, श्री शिवम अग्रवाल, श्री योगेश कुमार के संग-संग कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के 650 स्टुडेंट्स शामिल रहे। संचालन स्टुडेंट्स- काव्या, इब्राहिम, अंश जैन, अफीफा आदि ने किया।