रविवार दिल्ली नेटवर्क
कटनी : प्रदेश के कटनी जिले में मंगलवार को लोक पर्व कजलियां पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कलजियां की धूम रही। इस अवसर पर पारंपरिक मेले का भी आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महापौर प्रीति सूरी ने किया। उन्होंने इस गौरवशाली परम्परा को कायम रखने के लिए आयोजकों को धन्यवाद भी दिया। बतादें कि मेला समितियों का प्रयास सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, धरोहरों को सहेजने का है ।
पूर्व की भांति इस वर्ष भी मेले में कठपुतली नृत्य, सांस्कृतिक, सामाजिक व मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कटनी की लोक परंपरा अनुसार रक्षाबंधन के अगले दिन परीवा को मनाए जाने वाले लोकपर्व कजलियां बड़ें ही उत्साह का पर्व होता है। लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर भगवान के चरणों में कजलियां समर्पित कर सुख-समृद्धि तथा सौहार्द्र की प्रार्थना की और फिर एक दूसरे को कजलियां भेंट कर शुभकामनाएं दीं।