सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ड्रैग फ्लिकर अलेक्जेंडर हैंड्रिक्स द्वारा दूसरे और तीसरे क्वॉर्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर दागे दो गोल की बदौलत दो बार बढ़त लेने वाली वेदांता कलिंगा लांसर्स को तमिलनाडु ड्रैगंस ने तीसरे क्वॉर्टर में टॉम क्रेग के मैदानी और यिप येनसन के चौथे पेनल्टी कॉर्नर दागे एक एक गोल की बदौलत पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में दूसरे मैच में निर्धारित समय में दो दो गोल की बराबरी पर रोक दिया। शूटआउट में चार चार की बराबरी के बाद सडन डेथ मे गोलरक्षक डेविड हार्ट दूसरे प्रयास में दिलप्रीत सिह के प्रयास को नाकाम कर तमिलनाडु ड्रैगंस को पहली जीत दिला हीरो बन गए। हार्ट ने इससे पहल शूटआउट में कलिंगा लांसर्स के ऑर्थर वॉन डॉरेन के पहले प्रयास को नाकाम किया। कलिंगा लांसर्स की यह लगातार दूसरी हार रही और उसके दो मैच मात्र एक अंक है। कलिंगा लांसर्स पहले मैचं यूपी रुद्राज से 1-3 स हार गई थी वही तमिलनाडु ड्रैगंस पहले मैच में सूरमा हॉकी क्लब के खिलाफ एक एक की बराबरी के बाद उससे शूटआउट मे 1-4 से हार गई थी। कलिंगा लांसर्स ने 9 में से दो तथा तमिलनाडु ड्रैगंस ने चार में से एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला
शूटआउट में तमिलनाड ड्रैगंस के लिए मॉरित्ज लुडविग, नाथन एफ्रामस, उत्तम सिंह और ब्लैक गॉवर्स ने गोल किया जबकि चंदन यादव दूसर प्रयास में चूके जबकि कलिंगा लांसर्स के लिए अंगदबीर सिंह, थियरे ब्रिंकमैन, एंटोनी किना और दिलप्रीत सिंह ने गोल किए जबकि पहले प्रयास में आर्थरवॉन डॉरेन चूके और स्कोर 4-4 पर सडन डेथ का नियम लागू किया सडन डेथ में तमिलनाडु के लिए नाथन एफ्रामस ने गोल कर उसे 1-0 से आगे का लेकिन थियरे ब्रिंकमैन ने पहले प्रयास में गोल कर कलिंगा लांसर्स को एक एक की बराबरी दिला दी । दूसरे प्रयास में मॉरित्ज लुडविग ने गोल कर तमिलनाडु ड्रैगंस को 2-1 से आगे कर दिया। कलिंगा लांसर्स के दिलप्रीत के पुश को गोलरक्षक डेविड हार्ट ने रोक कर तमिलनाडु को शूटआउट में जीत दिला बोनस अंक सहित दो अंक दिलाए।
ड्रैग फ्लिकर अलेक्जेंडर हैंड्रिक्स ने 24 वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल कर कलिंगा लांसर्स का खाता खोला लेकिन टॉम क्रेग ने तीसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में बाएं से जोरदार फरॉटा डी में पहुंच अचूक निशाना जमा गोल कर तमिलनाडु ड्रैगंस को एक की बराबरी दिला दी। हैंड्रिक्स ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले सातवें पेनल्टी कॉर्नर पर बढ़िया ड्रैग फ्लिक से मैच का अपना दूसरा गोल कर कलिंग लांसर्स को फिर 2-1 से आगे कर दिया। यिप येनसन ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के छठे मिनट में चौथे पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर तमिलनाडु ड्रैगंस को दो दो गोल की बराबरी दिला मैच को शूटआउट मे खीच दिया।