सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : स्ट्राइकर थियरे ब्रिंकमैन के दो, संजय,अलेक्जेंडर हैंड्रिक्स, निकोलस बांडुरक और बॉबी सिंह धामी के एक एक गोल की बदौलत मंगलवार के मैच से पहले आखिरी स्थान पर चल रही वेदांता कलिंगा लांसर्स ने लगातार तीन जीत के साथ शीर्ष पर चल रही बंगाल टाइगर्स को पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में अपने चौथे मैच में से 6-0 से हरा कर बड़ी जीत दर्ज की। बंगाल टाइगर्स के स्ट्राइकर सुखजीत सिंह, अभिषेक नैन , अफ्फान यूसूफ के बीच तालमेल एकदम नहीं दिखा और साथ ही रक्षापंक्ति में कप्तान रूपिंदर पाल सिंह, जुगराज सिंह और जसजीत कुलार का खेल भी भी एकदम बिखरा नजर आया। कलिंगा लांसर्स की रक्षापंक्ति में उसके फुलबैक अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स के साथ और बेहतरीन बचाव करने वाले कप्तान गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक ने जुगराज सिंह, रूपिंदर पाल सिंह के फ्लिक को रोका ही अभिषेक और सुखजीत सिंह के डी के भीतर लिए शॉट को रोका। बंगाल टाइगर्स की टीम चार मैचों में तीन जीत और मंगलवार को पहली हार के बावजूद अभी भी शीर्ष पर है। कलिंगा लांसर्स पहली बड़ी जीत के साथ चार मैचों के बाद चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। कलिंगा की जीत एचआईएल के मौजूदा संस्करण में किसी भी टीम की सबसे ज्यादा गोल से जीत है।
दिलप्रीत सिंह ने से तेजी से डी में घुसकर गेंद को थियरे ब्रिंकमैन को दिया और उन्होंने बंगाल टाइगर्स के गोलरक्षक जुगराज सिंह को तीसरे मिनट में गोल छका वेदांता लांसर्स का खाता खोला। अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने पहले पेनल्टी कॉर्नर पर तेज फ्लिक को बंगाल टाइगर्स के गोलरक्षक जैमी कार ने पैड से रोकना चाहा लेकिन रिबाउंड पर संजय ने गेंद को लपक कर गोल में डाल कलिंगा लांसर्स को अगले ही मिनट में 2-0 से आगे कर दिया। अलेक्जेंडर हैंड्रिक्स ने छठे मिनट में मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर फुलबैक स्यां फिंडले और गोलरक्षक जैमी कार के बीच से गेंद को फ्लिक पर गोल कर कलिंगा लांससे को 3-0 से आगे कर दिया। कलिंगा लांसर्स को तीसरा पेनल्टी कॉर्नर इस पर हैंड्रिक्स के फ्लिक को बंगाल टाइगर्स के गोलरक्षक जैमी कार ने रोका। कलिंगा लांसर्स को पहले क्वॉर्टर में चार पेनल्टी कॉर्नर मिले और उसने शुरू के दो को गोल में बदला।
बंगाल टाइगर्स को दूसरे क्वॉर्टर के पहले मिनट में मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस पर जुगराज के फ्लिक को कलिंगा लांसर्स के गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक ने पैड से रोका लौटती गेंद को रूपिंदर पाल सिंह ने शॉट जमाया और लौटती गेंद पर अभिषेक नैन हड़बड़ी में गेंद बाहर मार बैठे।एंटोनी किना के क्रॉस पर निकोलस बांडुरुक ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से मिनट भर पहले गोल कर कलिंगा लांसर्स को 4-0 से आगे कर दिया।
चौथे आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट मे निकोलस बांडुरक के क्रॉस पार थियरे ब्रिंकमैन ने अपना तीसरा गोल कर कलिंगा लांसर्स को 5-0 से आगे कर दिया। बॉबी सिंह धामी ने मैच के 50 वें मिनट में डी के ठीक उपर पर मिली गेंद पर रिवर्स हिट से गोल कर कलिंगा लांसर्स को 6-0 से बड़ी जीत दिलाई।
अपनी टीम की हार पर बंगाल टाइगर्स के कप्तान रूपिंदर पाल सिंह ने कहा, ’लगातार तीन जीत के बाद मंगलवार को मिली पहली हार हमें नींद से जगाने वाली है। मंगलवार को कलिंगा लांसर्स की टीम ने बेहद आक्रामक खेल दिखाया। हमारी टीम को एकाग्रता न बनाए रखने का खामियाजा भुगतना पड़ा। मंगलवार की हार ने बताया कि हम किसी भी मैच में किसी भी टीम हल्के में लेना गवारा नहीं कर सकते हैं।