सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : स्ट्राइकर थियरे ब्रिंकमैन के दो , गुरसाहिबजीत के एक मैदानी व ऑर्थर वान डॉरेन के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे एक गोल सहित तीसरे क्वॉर्टर में दे दनादन दागे कुल चार गोल की बदौलत वेदांता कलिंगा लांसर्स की टीम दिल्ली एसजी पाइपर्स को 5-1 से बड़ी शिकस्त दे राउरकेला में पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 में बृहस्पतिवार को जीत की राह पर वापस लौट आई। कलिंगा लांसर्स की टीम अपने पिछले मैच में हैदराबाद तूफांस से 1-5 से हार गई थी। दिल्ली एस जी पाइपर्स को मैच में मिले 11 पेनल्टी कॉर्नर में से एक को भी गोल में न बदल पाना महंगा पड़ा।कलिंगा लांसर्स के लिए उसे मिले आधा दर्जन पेनल्टी कॉर्नर में से मात्र एकऑर्थर वान डॉरेन ही गोल में बदल पाए।
कलिंगा लांसर्स के लिए पहला गोल पहला क्वॉर्टर खत्म होने से चार मिनट पहले निकोलस बांडुरक ने दागा। पराजित दिल्ली एसजी पाइपर्स के लिए इकलौता गोल चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के पहले मिनट में कॉरी वेयर ने दागा। कलिंगा लांसर्स की टीम अब सात मैचो में तीन जीत, तीन हार और एक ड्रॉ के साथ कुल दस अंकों के साथ अपने बेहतर गोल अंतर के चलते छह मैचों से दस अंक पाने वाली हैदराबाद तूफांस को पीछे छोड़ तीसरे स्थारन पर पहुंच गई। दिल्ली एसजी पाइपर्स के सात मैचों से मात्र चार अंकों के साथ आठवें व अंतिम स्थान पर बरकरार है।
नौजवान स्ट्राइकर अंगदबीर सिंह, दिलप्रीत सिंह , गुरसाहिब जीत सिंह और थियरे ब्रिंकमैन ने आक्रामक अंदाज में आगाज करने के बाद निकोलस बांडुरक ने जवाबी हमला बोल मैच के 11 वें दागे खूबसूरत मैदानी गोल से खाता खोला और दूसरे क्वॉर्टर में और गोल न कर पाने के बावजूद अपना दबदबा बनाए रखते हुए हाफ टाइम तक 1-0की बढ़त बनाए रखी। कलिंगा लांसर्स के आर्थर वॉन डॉरेन ने तीसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर कलिंगा लांसर्स को 2-0 से आगे कर दिया। थियरे ब्रिंकमैन ने अगले सात मिनट में दो बेहतरीन मैदानी गोल कर कलिंगा लांसर्स की बढ़त 4-0 कर दी। गुरसाहिबजीत सिंह तीसरे क्वॉर्टर के आखिरी मिनट में गोल कर कलिंगा लांसर्स को 5-0 से आगे कर उसक जीत निश्चित कर दी। दिल्ली एसजी पाइपर्स के कप्तान शमशेर सिंह द्वारा डी के बाहर से डी के भीतर बढ़ाई गेंद को संभाल कर कोरी वेयर ने चौथे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में बढ़िया मैदानी गोल कर स्कोर1-5 कर दिया।