केन रसेल की हैट्रिक से एचआईएल जीसी की एसजी पाइपर्स पर रोमांचक जीत

Kane Russell's hat-trick gives HIL GC a thrilling win over SG Pipers

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के ड्रैग फ्लिकर केन रसेल के पेनल्टी कॉर्नर पर तीन बेहतरीन ड्रैग फ्लिक से जमाई हैट्रिक की बदौलत हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) गवर्निंग काउंसिल (जीसी) टीम ने एसजी पाइपर्स पर सोमवार रात चेन्नै में पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2026 के मैच में 3-2 से रोमांचक जीत दर्ज की। रसेल ने मैच के 35 वें 37 वें और आखिरी मिनट में गोल कर एचआईएल जीसी को यह रोमांचक जीत दिलाई। पराजित एसजी पाइपर्स के लि के विलियटने 31 वें और दिलराज सिंह ने 56 वें मिनट में एक एक गोल दागा। शुरू के दो क्वॉर्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।

के विलियट ने तीसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में डी के भीतर मिले पास पर एचआईएल जीसी के गोलरक्षक जेम्स मजेरेलो के उपर से स्टिक को गोल में डाल कर एस जी पाइपर्स का खाता खोला। चार मिनट केन रसेल ने मैच के 35वें और 37 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर लगातार दो गोल करएचआईएल जीसी को दो दो की बराबरी दिला दी।

एसजी पाइपर्स ने पूरी ताकत बराबरी पाने में झोंक दी। खेल खत्म होने से चार मिनट पहले दिलराज सिंह ने बेहतरीन मैदानी गोल कर एस जी पाइपर्स को दो दो की बराबरी दिला दी। मैच के आखिरी मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर केन रसेल ने मैच का अपनी हैट्रिक पूरी कर एचआईएल जीसी को 3-2 से मैच जिता दिया,