केन रसेल की हैट्रिक से एचआईएल जीसी ने बंगाल टाइगर्स को 6-3 से दी शिकस्त

Kane Russell's hat-trick helped HIL GC beat Bengal Tigers 6-3

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : केन रसेल की शानदार हैट्रिक व सैम वार्ड, सुदीप चिरिमाको और जेम्स अलबरी के एक एक गोल की बदौलत एचआईएल जीसी टीम ने श्राची बंगाल टाइगर्स को चेन्नै के रमें बुधवार रात पुरुष हॉकी इंडिया लीग 2026 के मैच मं 6-3 से बड़ी शिकस्त दी। पराजित बंगाल टाइगर्स के लिए जुगराज सिंह, जर्मनी के टॉम ग्रैमबुश व क्रिस्टोफर रुइर ने एक एक गोल किया। केन रसेल की यह एचआईएल जीसी के लिए यह लगातार दूसरी हैट्रिक है।

बंगाल टाइगर्स और एचआईएल जीसी की टीमों में पहले क्वॉर्टर में मिडफील्ड में कड़ा मुकाबला दे बगालखने को मिला। मैच के 11 वें मिनट में एचआईएल जीसी टीम के सुदीप चिरिमाको के पास पर अजीत यादव बाएं से बंगाल टाइगर्स की डी में पहुंचे लेकिन गलत निशाना जमा गोल करने का मौका चूक गए।अगले ही मिनट बंगाल टाइगर्स को लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एचआईएल जीसी इन्हें रोकने की कोशिश में पेनल्टी स्ट्रोक दे बैठी। जुगराज सिंह ने इस पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर बंगाल टाइगर्स का खाता खोला। केन रसेल के लंबे पास दूसरे क्वॉर्टर के चौथे मिनट में डी के भीतर सैम वार्ड ने संभाल क गोल कर एचआईएल जीसी को एक एक की बराबरी दिला दी। अगले ही मिनट तेज हमले पर मिले पेनल्टी कॉर्नर पर केन रसेल ने बेहतरीन ड्रैग फ्लिक से गोल कर एचआईएल जीसी को मैच में पहली बार 2-1 से आगे कर दिया। सुखजीत सिंह दूसरा्क्वॉर्टर खत्म होने से पहले गेंद को ले डी में पहुंचे लेकिन उनकी रिवर्स हिट पर गेंद गोलस्तंभ को लगकर बाहर चली गई और साथ ही बंगाल टाइगर्स के हाथ आया बराबरी पाने का मौका फिसल गया। तेज हमले बोलने और गोल के बेहतरीन मौके बनाने के बावजूद बंगाल टाइगर्स की टीम हाफ टाइम तक 1-2 से पीछे थी।

केन रसेल ने तीसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से मैच का अपना दूसरा गोल कर एचआईएल जीसी को 3-1 से आगे कर दिया।दो मिनट बाद सुदीप चिरिमाको ने गोल कर एचआईएल जीसी की बढ़त 4-1 कर दी।

जमनी के टॉम ग्रैमबुश ने एचआईएल जीसी के लिए तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पांच मिनट पहले पेनल्टी पर गोल कर स्कोर 2-4 और अगले ही मिनट क्रिस्टोफर रुइर ने पेनल्टी कॉर्नर पर लौटती गेंद को संभाल गोल कर बंगाल टाइगर्स स्कोर 3-4 कर दिया। केन रसेल ने तीन मिनट बाद पेनल्टीकॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से मैच का अपना तीसरा गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर एचआईएल जीसी को 5-3 से आगे कर दिया। चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में बंगाल टाइगर्स को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस पर कप्तान जुगराज के शॉट को एचआईएल जीसी के गोलरक्षक जेम्स मजेरलो ने बेहतरीन बचाव किया।

बंगाल टाइगर्स और एचआईएल जीसी की टीमों में पहले क्वॉर्टर में मिडफील्ड में कड़ा मुकाबला दे बगालखने को मिला। मैच के 11 वें मिनट में एचआईएल जीसी टीम के सुदीप चिरिमाको के पास पर अजीत यादव बाएं से बंगाल टाइगर्स की डी में पहुंचे लेकिन गलत निशाना जमा गोल करने का मौका चूक गए।अगले ही मिनट बंगाल टाइगर्स को लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एचआईएल जीसी इन्हें रोकने की कोशिश में पेनल्टी स्ट्रोक दे बैठी। जुगराज सिंह ने इस पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर बंगाल टाइगर्स का खाता खोला। केन रसेल के लंबे पास दूसरे क्वॉर्टर के चौथे मिनट में डी के भीतर सैम वार्ड ने संभाल क गोल कर एचआईएल जीसी को एक एक की बराबरी दिला दी। अगले ही मिनट तेज हमले पर मिले पेनल्टी कॉर्नर पर केन रसेल ने बेहतरीन ड्रैग फ्लिक से गोल कर एचआईएल जीसी को मैच में पहली बार 2-1 से आगे कर दिया। सुखजीत सिंह दूसरा्क्वॉर्टर खत्म होने से पहले गेंद को ले डी में पहुंचे लेकिन उनकी रिवर्स हिट पर गेंद गोलस्तंभ को लगकर बाहर चली गई और साथ ही बंगाल टाइगर्स के हाथ आया बराबरी पाने का मौका फिसल गया। तेज हमले बोलने और गोल के बेहतरीन मौके बनाने के बावजूद बंगाल टाइगर्स की टीम हाफ टाइम तक 1-2 से पीछे थी।

केन रसेल ने तीसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से मैच का अपना दूसरा गोल कर एचआईएल जीसी को 3-1 से आगे कर दिया।दो मिनट बाद सुदीप चिरिमाको ने गोल कर एचआईएल जीसी की बढ़त 4-1 कर दी।

जमनी के टॉम ग्रैमबुश ने एचआईएल जीसी के लिए तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पांच मिनट पहले पेनल्टी पर गोल कर स्कोर 2-4 और अगले ही मिनट क्रिस्टोफर रुइर ने पेनल्टी कॉर्नर पर लौटती गेंद को संभाल गोल कर बंगाल टाइगर्स स्कोर 3-4 कर दिया। केन रसेल ने तीन मिनट बाद पेनल्टीकॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से मैच का अपना तीसरा गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर एचआईएल जीसी को 5-3 से आगे कर दिया। चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में बंगाल टाइगर्स को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस पर कप्तान जुगराज के शॉट को एचआईएल जीसी के गोलरक्षक जेम्स मजेरलो ने बेहतरीन बचाव किया।खेल खत्म होने से एक मिनट पहले जेम्स अलबेरी ने गोल कर एचआईएल जीसी को मैच 6-3 से जिता दिया।