रविवार दिल्ली नेटवर्क
सरकाघाट : फिर बिगड़े कंगना के बोल- चिट्टे के लिए पंजाब को बताया कसूरवार सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के तहत आयोजित कार्यक्रम में खुले मंच से कही बात हालांकि प्रत्यक्ष तौर पर पंजाब का नहीं लिया नाम, लेकिन पड़ोसी राज्य का दे दिया हवाला कहा- पंजाब से आता है चिट्टा, हिमाचल के यूथ को कर रहा है बर्बाद चिट्टा और उग्रता, यही है पंजाब के लोगों का स्वभाव ड्रग्स और शराब पीकर बाईकों पर आते हैं हिमाचल और यहां करते हैं हो-हल्ला एंकर – मंडी संसदीस सीट से भाजपा की सांसद कंगना रनौत के बोल एक बार फिर बिगड़ गए हैं। उन्होंने एक बार फिर पंजाब को लेकर तीखा बयान दिया है। हालांकि उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से पंजाब का नाम नहीं लिया लेकिन पड़ोसी राज्य कहकर पंजाब पर जमकर कटाक्ष किया। आज सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की सुलपुर जबोठ पंचायत में गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो चिट्टा आ रहा है वो पंजाब से आता है। पंजाब से आ रहे चिट्टे ने यहां के यूथ को बर्बाद करके रख दिया है। चिट्टा बेचना और उग्रता के साथ रहना, यही पंजाब के लोगों का स्वभाव है। वे हिमाचल प्रदेश में बाईकों पर आते हैं ओर यहां ड्रग्स व शराब पीकर खूब हो हल्ला करते हैं जिससे यहां का शांत माहौल भी खराब होता है। इसके साथ ही उन्होंने दूसरे राज्यों का यह हवाला भी दिया कि वहां पर बेटियां सुरक्षित नहीं है और हिमाचल प्रदेश में यदि रात को कोई बेटी किसी से घर जाने के लिए लिफ्ट मांगती है तो वह उसे घर तक छोड़ कर आते हैं।