
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : स्ट्राइकर कणिका सिवाच (46 व 50 वें मिनट) के दो व सोनम (21 वें मिनट) के एक गोल की बदौलत भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने दो बार पिछड़ने के बाद उरुग्वे को चार देशों के मैत्री टूर्नामेंट के दूसरे मैच में सोमवार रात 3-2से हरा । उरुग्वे ने मिलाग्रोज सीगल (तीसरे मिनट) व ऑगस्टिना मारी (24 वें मिनट) के एक एक गोल से दो बार मैच में बढ़त ली लेकिन भारतीय जूनियर महिला टीम ने जीवट दिखाते हुए कणिका के दो गोल गोल से आखिर मैच जीत लिया। कणिका सिवाच भारत की पूर्व कप्तान और अपने जमाने की बेहतरीन स्ट्राइकर प्रीतम सिवाच की बेटी है। दिलचस्प बात यह है कि प्रीतम की बेटी कणिका जहां भारत की जूनियर टीम में हैं वही उनका बेटा यशदीप सिवाच बतौर फुलबैक एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण के लिए लिए चुनी गई भारतीय पुरुष हॉकी टीम में है।
मिलाग्रोज सीगल ने पेनल्टी कॉर्नर को मैच के तीसरे मिनट में गोल में बदल कर उरुग्वे की जूनियर टीम को 1-0से आगे कर दिया। सोनम ने दूसरे क्वॉर्टर के अधबीच पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर भारतीय जूनियर टीम को एक एक की बराबरी दिला दी। ऑगस्टिना मारी ने 24 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर एक बार फिर उरुग्वे की जूनियर टीम को 2-1 से आगे कर दिया।
कणिका सिवाच ने चौथे क्वॉर्टर के पहले मिनट में गोल कर भारत की जूनियर महिला टीम को पेनल्टी कॉर्नर पर फिर दो दो गोल की बराबरी दिला दी। कणिका ने चार मिनट बाद बेहतरीन मैदानी और मैच का दूसरा गोल कर भारत की जूनियर टीम को 3-2 से आगे कर दिया। भारत ने अपनी बढ़त को आखिरी तक बरकरार रख मैच जीत लिया।