पड्डीकल के शतक से कर्नाटक भी अंतिम 4 में

Karnataka also reaches last 4 due to Padikkal's century

शाशवत का शतक व शेठ का हरफनमौला खेल बड़ौदा के काम न आया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल का शतक बड़ौदा के सलामी बल्लेबाज शाशवत राणा के शतक पर भारी पड़ा। देवदत्त पड्डीकल के शतक की बदौलत कर्नाटक ने बड़ौदा को वड़ोदरा में वन डे विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट के बेहद रोमांचक क्वॉर्टर फाइनल में शनिवार को पांच रन से हरा दिया। शाशवत राणा का शतक व अतीत शेठ (3/41 व 56 रन)का हरफनमौला खेल भी बड़ौदा को हार से नहीं बचा पाया

बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल (102 रन, 99 गेद, दो छक्के, 15 चौके) के तेज शतक और अनीश केवी (52 रन, 64 गेंद, एक छक्का, चार चौके) की तीसरी विकेट की 133 रन तथा केएल श्रीजीत(28 रन, 36 गेंद, एक छक्का, दो चौके ) और समरन ( 28 रन, 41 गेंद, तीन चौके) की पांचवें विकेट की 49 रन की भागीदारी की बदौलत कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर 50 ओवर में आठ विकेट पर 281 रन का बड़ा स्कोर बनाया। बड़ौदा के लिए नौजवान तेज गेंदबाज राज लिम्बानी 47 रन देकर पड्डीकल, अनीश और समरन के विकेट निकाले जबकि अतीत शेठ ने 41 रन देकर केएल श्रीजीत, अभिनव मनोहर(21 रन, 18 गेंद, एक छक्का, एक छक्का) और श्रेयस गोपाल (16 रन, 12 गेंद, एक छकका, दो चौका) ने कर्नाटक के तीन तीन विकेट निकाले।

जवाब में सलामी बल्लेबाज शाशवत राणा (104 रन, 126 गेंद, एक छक्का, नौ चौके)और अतीत शेठ (56 रन,59 गेंद, एक छक्का, सात चौके) की तीसरे विकेट की 99 रन की भागीदारी के बावजूद बड़ौदा की टीम एक गेंद के बाकी रहते 276 रन बनाकर आउट हो मैच हार गई। कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी के 47 वे ओवर में पहले शाशवत राणा को विकेटकीपर श्रीजीत के हाथों कच कराया और फिर पीठिया (1 रन) को स्थानापन्न खिलाड़ी दुबे के हाथों कैच करा दो रन के भीतर दो विकेट ले बड़ौदा का स्कोर आठ विकेट पर 247 रन करा बड़ौदा की जीत की उम्मीद पर पानी फेर दिया। भार्गव भट्ट (20 रन, 12 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को श्रीजीत द्वारा रनआउट होने से बड़ौदा की टीम 49.5ओवर में आउट हो गई।