नीति गोपेंद्र भट्ट
नई दिल्ली।राजस्थानी संगीत के जादू को वीणा संगीत के माध्यम से देश दुनिया में करोड़ों लोगों के दिलों दिमाग़ तक पहुँचाने वाले के सी मालू को शुक्रवार को राजस्थान रत्न सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर के जे सी सी सीतापुरा में शुक्रवार को इन्वेस्ट राजस्थान समारोह के मुख्य समारोह में मालू को यह सम्मान प्रदान करेंगे।
मालू ने वीणा समूह के संस्थापक अध्यक्ष है। उन्होंने राजस्थानी संगीत को प्रारम्भ में वीणा केसेटस और बाद में डिजिटल माध्यम से जन जन तक लोकप्रिय बनाने में अभूतपूर्व योगदान प्रदान किया। उन्होंने राजस्थानी संगीत को नए मुकाम और सफलता के शिखर तक पहुँचाया।
कला और संगीत मर्मज्ञ के सी मालू को राजस्थानी संस्कृति, लोक संगीत, लोकगीतों, लोक नृत्यों और लोक-संस्कृति के प्रसार-प्रचार और संवर्धन के लिए दिए गए उनके अमूल्य योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया जायेगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मालू के अलावा राजस्थान की लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय हेग नीदरलैंड के न्यायाधीश जस्टिस दलबीर भंडारी, उच्चतम में मुख्य न्यायाधीश रहें जस्टिस आर.एम.लोढ़ा, सुविख्यात उद्योगपति उद्योगपति एल.एन मित्तल, और अनिल अग्रवाल एवं शायर शीन काफ निजाम को भी राजस्थान रत्न सम्मान से सम्मानित करेंगे। उल्लेखनीय हैकि राजस्थान सरकार के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएँ देने वाली हस्तियों को पुरस्कार देने की परम्परा वर्ष 2012 से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में ही प्रारंभ हुई थी । इस सम्मान से अब तक प्रदेश की कई जानी मानी हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है।