रविवार दिल्ली नेटवर्क
पटना : बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर जारी वोटों की गिनती के बीच विपक्ष ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश के फिर से अखिल भारतीय गठबंधन में शामिल होने की चर्चा तेज कर दी है, लेकिन जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने इसे खारिज कर दिया है.
त्यागी ने कहा कि जदयू एनडीए का सबसे भरोसेमंद सहयोगी है. नीतीश कुमार को लेकर चल रही चर्चा पूरी तरह भ्रामक है. उन्होंने उन खबरों का भी खंडन किया है कि जेडीयू नेताओं ने शरद यादव से बातचीत की है. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में बने रहेंगे.
बताया जा रहा है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को नीतीश कुमार को फिर से भारत गठबंधन में शामिल करने की जिम्मेदारी दी गई है. यह भी कहा जा रहा है कि शरद ने जेडीयू नेताओं से संपर्क कर इस दिशा में चर्चा की है. आखिरी चरण के मतदान से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि 4 जून के बाद हमारे चाचा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वापसी करेंगे.
खास बात है कि बिहार में जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, जिसमें से वह 14 सीटों पर आगे चल रही थी.





