नीलम महाजन सिंह
महामहिम श्री आरिफ मोहम्मद खान; केरल के माननीय राज्यपाल ने उनके मित्रों व शुभचिंतकों को ‘हैप्पी दीपावली’ कहा। इस अवसर की शोभा बढ़ाने वालों में अरुण शर्मा, प्रह्लाद सिंह राजपूत, कृष्ण मुरारी राय, सुनील नेगी, जगदीश यादव, प्रवीण जैन, जोगिंदर सोलंकी, राकेश राव, शैलेश कुमार, एडवोकेट रविंदर गुप्ता, वरुण गुप्ता, ललित वत्स, स्वामी चंद्र देव शर्मा, रणजीत झा, लक्ष्मण वेंकट कुची व प्रमोद सक्सेना शामिल थे। माननीय आरिफ मोहम्मद खान साहब ने सभी को डेढ़ घंटे का समय दिया। उन्होंने एक शानदार चाय पार्टी की मेेेज़बानी की। उन्होंने इस मिलन समारोह में उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “सभी के लिए एक शानदार भविष्य के साथ एक उज्ज्वल, रंगीन दिवाली हो”। उन सभी प्रिय मित्रों को धन्यवाद, जो राज्यपाल की शाही हवेली, केरल हाउस तक पहुंचे। धन्यवाद अनिल के. सिंह जी; जिन्होंनेे इतने प्रयास कर, सभी का सत्कार किया। आपके परिवार, दोस्तों व सहकर्मियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ। देवी लक्ष्मी व गणेश जी आप पर अपना आशीर्वाद बरसाएं।
कृतज्ञता, प्रेम व आशीर्वाद के साथ।