खड़गा कोर ने मनाया अपना 53वां स्थापना दिवस

Khadga Corps celebrated its 53rd raising day

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अम्बाला : खड़गा कोर का 53वां स्थापना दिवस अम्बाला छावनी में मनाया गया। खड़गा कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पुष्कर ने कोर के सभी रैंकों की ओर से वीर नायकों द्वारा मातृभूमि के लिए किए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए “विजय स्मारक” पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने अपने संबोधन में बताया कि खड़गा कोर का मुख्यालय 06 अक्तूबर, 1971 को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में स्थापित किया गया था और 1971 में ‘ऑपरेशन कैक्टस लिली’ के तुरंत बाद कोर का नामकरण युद्ध के मैदान में दुश्मन के विनाश के प्रतीक मां काली के शस्त्र खड़ग के नाम पर किया गया । जो अपने नाम के अनुरूप रहा और एक नए देश, ‘बांग्लादेश’ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि खड़गा कोर,”राष्ट्रीयता की भावना को निभाने” में अहम भूमिका निभाने वाला एक मजबूत युद्ध संगठन है, जिसने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिक प्रशासन को सहायता के हिस्से के रूप में किए गए मानवीय और आपदा राहत कार्यों के अलावा भारतीय सेना के विभिन्न सैन्य अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।