महर्षि दयानन्द विद्यापीठ की कक्षा 12 की छात्रा किट्टू कश्यप को 01 दिन के लिए सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी बनाया गया

Kittu Kashyap, a Class 12 student of Maharishi Dayanand Vidyapeeth, was appointed Assistant Police Commissioner, Wave City for a day

मनीष कुमार त्यागी

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति 5.0 संचालित किया जा रहा है। पुलिस आयुक्त जे. रविन्द्र गौड़ के निर्देशन में इस अभियान के अन्तर्गत 30 सितंबर 2025 को महर्षि दयानन्द विद्यापीठ स्कूल गोविन्दपुरम की कक्षा 12 की छात्रा किट्टू कश्यप को 01 दिन के लिए सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी बनाया गया।

एक छात्रा के रूप में सहायक पुलिस आयुक्त की भूमिका निभाना न केवल एक सम्मानजनक अवसर था, बल्कि यह एक ऐसा अनुभव भी रहा जिसने प्रशासनिक व्यवस्था, नेतृत्व कौशल और सामाजिक जिम्मेदारियों की गहरी समझ प्रदान की। इस भूमिका में कार्य करते हुए छात्रा को पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली, आपातकालीन स्थितियों में निर्णय लेने की प्रक्रिया, और कानून व्यवस्था बनाए रखने की चुनौतियों को प्रत्यक्ष रूप से देखने और समझने का अवसर मिला।

प्रियाश्री पाल सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना तथा सामाजिक जिम्मेदारी और कानून-व्यवस्था के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। मिशन शक्ति अभियान के तहत यह पहल न केवल युवाओं को समाज के प्रति संवेदनशील बनाएगी बल्कि महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों के खिलाफ जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।