केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत राह पर लौटने की चुनौती

KKR and Rajasthan Royals face the challenge of returning to the winning path

  • केकेआर को जीतना है तो रसेल व रिंकू को पारी बेहतर फिनिश करने की जरूरत
  • राजस्थान के यशस्वी, पराग व नीतिश को समय रहते रंगत पानी होगी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : हार से अपने अपने अभियान का आगाज करने वाली मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के सामने अब 2025 आइपीएल क्रिकेट के अहम मैच में बुधवार को गुवाहाटी में जीत की राह पर वापस लौट अपनी गाड़ी पटरी पर लाने की चुनौती है। कप्तान अजिंक्य रहाणे के अर्द्धशतक सुनील नारायण के साथ उनकी दूसरी विकेट की शतकीय भागीदारी के बाद मध्यक्रम में उपकप्तान वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह ,आंद्रे रसेल व शीर्ष क्रम में ओपनर क्विंटन डी कॉक के आनन फानन में आउट होने से कालकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को अपने ईडन गॉर्डंस के मैदान पर विराट कोहली और अपनी टीम के पुराने खिलाड़ी फिल साल्ट के करारे अर्द्धशतकों के आरसीबी के हाथों सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। केकेआर को जीत की राह पर लौटना है तो फिर क्विंटन डी कॉक, रिंकू सिंह व रसेल को खासतौर पर मध्य और निचले मध्यक्रम में बतौर फिनिशर पारी को बेहतर ढंग से फिनिश करने की जरूरत होगी। राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर से अपने पिछले चार में से तीन मैच जीते हैं। राजस्थान रॉयल्स की इन तीन जीत एक में यशस्वी जायसवाल ने बड़ी पारी खेली जबकि दो में जीत दिलाने वाले बटल और चहल को राजस्थान द्वारा नीलामी से पहले रिलीज करना उसे बुरी तरह अखर रहा है। केकआर ने राजस्थान रॉयल्स से पिछले चार में इकलौती जीत वदनखडेड़े स्टेडियम में श्रेयस अय्यर व रिंकू सिंह की आतिशी पारियों से ही जीता है और अब इस बार श्रेयस उसको उपलब्ध नहीं है और उनकी कमी भी पहले मैच में केकेआर को बुरी तरह अखरी।

फिलहाल कप्तानी से मुक्त खालिस सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल रहे संजू सैमसन, ध्रुव जुरैल के अर्द्धशतकों व शेमरॉन हेटमायर की 42 और शुभम दुबे की 11 गेंदों पर 34 रन की तेज पारियों के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 287 रन के पहाड़ के से लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 242 रन बनाने कृ बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 44 रन की हार झेलनी पड़ी थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल में सबसे कम 13 बरस की उम्र में करोड़पति वैभव सूर्यवंशी को क्या राजस्थान रॉयल्स केकेआर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की हार का बड़ा कारण उसके शीर्ष क्रम में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (1), शुरू के तीन मैचों में संजू सैमसन की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे रेयन पराग (4) नीतिश राणा (11) का सस्ते में आउट होना रहा। यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में टे्स्ट सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन उसके बाद वह बहुत कम मैच खेले , नीतिश राणा और रेयन पराग ने भी बहुत क्रिकेट नहीं खेली लेकिन राजस्थान को जीत की राह पर वापस लौटना है तो इन सभी को समय रहते रंगत पानी होगी। राजस्थारन रॉयल्स को सही मायनों में अपनी पत्नी अलग हो चुके लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन के साथ जोस बटलर को नीलामी से पहले रिलीज करना बहुत अखर। बेशक तेज गेंदबाज तुषार पांडे (3/44) और आफ स्पिनर महीश तीक्षणा(2/52) ने राजस्थान रॉयल्स के लिए पांच विकेट बांटे लेकिन ये भी उसके फ्तार के सौदागर इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर , अफगानिस्तान के फजल हक फारूकी व संदीप शर्मा केवल एक विकेट ही ले पाए। जिस तरह से मौजूदा ईपीएल का पहला शतक जड़ने वाले इशान किशन, तेज अर्द्धशतक जड़ने वाले ट्रेविज हेड ने जिस तरह धुनाई की उससे अपने गेंदबाजी संयोजन की बाबत भी केकेआर को गंभीरता से सोचना पड़ेगा। राजस्थान रॉयल्स की शुरू के तीन मैचों में कप्तानी कर रहे रेयन पराग कामचलाउ ऑफ स्पिन और यशस्वी को भी राजस्थान को वक्त जरूरत गेंदबाजी के लिए तैयार करना पड़ेगा और यदि ये दोनों भी नीतिश राणा की तरह दो दो किफायती ओवर फेंक देते तो बेहतर रहेगा। राजस्थान रॉयल्स पहले मैच में खासे महंगे साबित हुए स्पेंसर जॉनसन की जगह मुंबई इंडियंस के लिए पिछली आईपीएल में खेल खासे कामयाब रहे तेज गेदबाज आकाश मडवाल को टीम में आजमाने का विकल्प रहेगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन के साथ मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आरसीबी के खिलाफ दस से 14रन प्रति ओवर के साथ रन दिए और खासे महंगे साबित हुए और अकेले सुनील नारायण ने सात रन प्रति ओवर से कम रन दे एक विकेट लिया।ऑलराउंडर आंद्रे रसेल व उपकप्तान वेंकटेश अय्यर ने केकेआर के लिए पहले मैच में गेंदबाजी क्यों नहीं की इसका जवाब भी केकेआर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले तलाशना होगा। रसेल पहले मैच में शारीरिक रूप से खासे भारी दिखे और उनमें वक्त जरूरत विकेट चटकाने की क्षमता है। रसेल को खालिस बल्लेबाज के रूप में उतारने की कोई तुक नहीं है।

‘ हार से सबक ले अब केकेआर के खिलाफ खेलने उतरेंगे’
‘हमारे खिलाफ अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद ने बेहतरीन खेल दिखाया और वह जीत की हकदार है। हमने इस हार के बाद मिलकर इस बात पर विचार किया कि हम कैसे और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। हमने हैदराबाद के खिलाफ मिल बैठ कर संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और हमारी राय में यह एक सही फैसला था। हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे और हैदराबाद को कम स्कोर पर रोक सकते थे। हमारे कुछ बल्लेबाजों संजू भैया, शुभम और हेटमायर वाकई क्रीज पर बढ़िया दिखे। तुषार व संदीप ने बढ़या गेंदबाजी। हम हैदराबाद से मिली हार से सबक ले अब केकेआर के खिलाफ खेलने उतरेंगे।
-रेयन पराग, कप्तान राजस्थान रॉयल्स

‘हम एक इकाई के रूप मेंबेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं’
‘हम 13 वें ओवर तक बढ़िया लेकिन 2-3 विकेट गंवा हमने लय खो दी। हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा। हमारा मानना था कि जब मैं और वेंकटेश खेल रहे थे तब हमने सोचा था कि210-220 अच्छा स्कोर होगा। औस थी लेकिन उनका पॉवरप्ले बढ़िया रहा। हम आरसीबी के खिलाफ जल्दी विकेट नहीं चटका पाए। हम इस हार की बाबत बहुत ज्यादा सोचना नहीं चाहते।हम एक इकाई के रूप मेंबेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। अजिक्य रहाणे, कप्तान केकेआर

बुधवार का मैच : राजस्थान रॉयल्स व केकेआर(गुवाहाटी, शाम साढ़े सात बजे से)