केकेआर रिटर्न मैच में भी मुंबई इंडियंस को हरा शीर्ष पर रहने के मकसद से उतरेगी

KKR will also defeat Mumbai Indians in the return match with the aim of remaining on top

  • प्ले ऑफ की होड़ से बाहर मुंबई इंडियंस सम्मान बचाने के लिए उतरेगी
  • मुंबई को हिसाब चुकाना है तो बुमराह को गेंद से, सूर्य को बल्ले से धमाल करना होगा
  • केकेआर के सुनील व वरुण की जोड़ी लेगी सूर्य, रोहित व तिलक का इम्तिहान

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कैरिबियाई ऑलराउंडर सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण बल्ले से धमाल कर जड़े एक शतक व तीन अर्द्धशतक सहित बनाए सबसे ज्यादा 461 रनोंं और चटकाए 14 विकेट तथा फिनिशर एक अर्द्धशतक जड़ने वाले आंद्रे रसेल (कुल 198 रन व 13 विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत आठ जीत और तीन हार के साथ 11 मैचों से 16 अंकों के साथ प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) अब अपने घर कोलकाता के ईडन में शनिवार को मुंबई इंडियंस को रिटर्न मैच में भी हरा अपनी लगातार चौथी और कुल नौवीं जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 क्रिकेट शीर्ष पर बने रहने के मकसद से उतरेगी। केकेआर ने मौजूदा संस्करण में वेंकटेश अय्यर के तेज 70 रन की बदौलत मुंबई इंडियंस को उसके मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 24 से हराया था। केकेआर से नेट रन रेट में पिछड़ कर अपने राजस्थान रॉयल्स फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। केकेआर को शनिवार को मुंबई के खिलाफ मैच के अपने बाकी दो मैच गुजरात टाइटंस से अहमदाबाद और राजस्थान रॉयल्स से उसके दूसरे घरेलू मैदान गुवाहाटी में खेलने हैं।

वहीं विस्फोटक 360 डिग्री सूर्य कुमार यादव के विस्फोटक शतक की बदौलत अपने 12 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा लगातार चार हार के बाद जीत की राह पर वापस लौटने के बावजूद मुंबई इंडियंस 12 मैचों में आठ हार और मात्र चार जीत के साथ प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है । मुंबई इंडियंस अब ईडन अब कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत के साथ उसके दबदबे को कम करने के साथ सम्मान बचाने के मकसद से उतरेगी। मुंबई इंडियंस को अपना अंतिम मैच लखनउ सुपर जायंटस के खिलाफ अपने घर मुंर्ब के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस से अपने पिछले पांच में चार मैच जीते हैं और उसकी कोशिश मूलत: मुंबई के श्रेयस अय्यर की अगुआई में एक और जीत के साथ अपनी श्रेष्ठïता और दबदबा बरकरार रखने की होगी।

कप्तान, के रूप में मौजूदा संस्करण में आलोचकों के निशाने पर रहे हार्दिक पांडया, विकेट लेने में दूसरे स्थान पर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (कु़ल 18 विकेट), सूर्य कुमार यादव (कुल 334 रन) के साथ मौजूदा संस्करण में मुंबई इंडियंस के लिए शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा की कोशिश की सब कु़छ भुलाकर मुंबई इंडियंस के लिए इस सहित बाकी अपने अगले दोनों मैचों में बढ़िया प्रदर्शन कर खुद को अगले महीने वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए खुद को तैयार करने की होगी। मुंबई इंडियंस के प्ले ऑफ की होड़ से बाहर होने से गंवाने को कुछ नहीं और उसकी कोशिश खुल कर सब कुछ जीत के लिए झोंकने की होगी। मुंबई इंडियंस को केकेआर को उसके घर में हरा हिसाब चुकता करना है तो फिर रोहित शर्मा (कुल 320 रन), तीन तीनअर्द्धशतक जड़ चुके तिलक वर्मा( कुल 384 रन) और सूर्य कुमार यादव के साथ दो अर्द्धशतक जड़ने वाले इशान किशन (कुल 266 रन) को बल्लेबाजी इकाई के रूप में दमदार प्रदर्शन करना होगा। केकेआर के कामयाब मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (कुल 16 विकेट) व सुनील नारायण (कुल 14 विकेट) के साथ तेज गेंदबाज हर्षित राणा( 9 मैच, 14 विकेट), आंद्रे रसेल (कुल 13 विकेट), मौजूदा संस्करण के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (10 मैच, 12 विकेट) और वैभव अरोड़ा (7 मैच, 9 विकेट) जैसे तेज गेंदबाज की चौकड़ी के जरूर मुंबई के सूर्य, तिलक, रोहित और इशान किशन का इम्तिहान लेंगे। केकेआर के गेंदबाजी आक्रमण की सबसे बड़ी ताकत यह है कि उसके पास पारी में किसी भी वक्त पर गेंदबाजी कर विकेट चटकाने का दम रखने वाले गेंदबाज हैं।

केकेआर की बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुनील नारायण (कुल 461 रन), चार अर्द्धशतक जड़ने वाले उनके विस्फोटक सलामी जोड़ीदार फिल साल्ट(कुल 429 रन), दो अर्द्धशतक जड़ने वाले और मुंबई इंडियंस पर मुंबई में पहले मैच में जीत के हीरो वेंकटेश अय्यर(कुल280 रन), एक एक अर्द्धशतक शतक जड़ने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर (कुल225 रन), अंगकृष रघुवंशी (कुल 163 रन) के साथ फिनिशर आंद्रे रसेल (कुल163 रन) तथा रिंकू सिंह (148 रन) पर निर्भर करेगी। मुंबई इंडियंस के सदाबहार अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (कुल 18 विकेट), जेराल्ड कोइत्जी (10 मैचए 13 विकेट),खुद कप्तान हार्दिक पांडया(कुल 11 विकेट) केकेआर के सुनील नारायण और साल्ट की सलामी जोड़ी को सस्ते में आउट कर जरूर केकेआर का गणित बिगड़ सकते हैं। बीच के ओवरों में अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (9 मैच, 8 विकेट) और आकाश मडवाल (5 मैच, 5 विकेट) के साथ नवोदित तेज गेंदबाज अंशुल काम्बोज और नुवान तुषारा जरूर केकेआर के विकेट चटकाने के साथ रनों पर लगाम लगा सकते हैं।