मिचेल स्टार्क के कहर से केकेआर ने तीसरी बार जीता आईपीएल खिताब

KKR won IPL title for the third time due to the havoc of Mitchell Starc

  • केकेआर ने फाइनल में एसआरएच को आठ विकेट से दी शिकस्त
  • केकेआर के सुनील नारायण रहे आईपीएल 2024 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इतिहास में रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली को सही साबित कर ं पॉवर प्ले में तीन ओवर में मात्र 14 रन दे विकेट चटका कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ आईपीएल 2024 फाइनल में भी क्वॉलिफायर 1 की तरह आठ विकेट से एकतरफाजीत दिला कर तीसरी बार खिताब जिताया। स्टार्क ने अहमदाबाद में क्वॉलिफायर 1 में पॉवरप्ले में तीन विकेट चटका लीग की समाप्ति पर रही केकेआर को दूसरे स्थान पर रही एसआरएच पर आठ विकेट से जीत दिला सबसे पहले सीधे फाइनल में जगह दिलाई थी।

2012 और 2014 गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताब जीतने वाली केकेआर ने रविवार को उनकी मेंटोरशिप में कुल तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव पाया। एक दिलचस्प बात यह रही कि भारत की अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वो नौवें टी-20 विश्व कप में शिरकत करने वाली 15 सदस्यीय टीम में चैंपियन केकेआर और उपविजेता एसआरआच का एक भी खिलाड़ी नही हैं हालांकि केकेआर रिंकू सिंह इसके लिए चार रिजर्व खिलाड़ियों में से एक जरूर हैं। केकेआर के स्टार्क एक आईपीएल सीजन के प्ले ऑफ में दो बार मैन ऑफ दÓ मैच बने पहले क्रिकेटर बन। स्टार्क क्वॉलिफायर 1 में तीन विकेट चटकार मैन ऑफ दÓ मैच रहे और रविवार को फाइनल में दो विकेट चटका मैन ऑफ बने। केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नारायण (कुल 488 रन, 17 विकेट) आईपीएल के सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी घोषित किए गए।

स्टार्क ने अपने शुरू के पहले ओवर में अभिषेक शर्मा(0) को बोल्ड और तीसरे में राहुल त्रिपाठी (9 रन, 1 चौका 13 गेंद) को रमनदीप के हाथों स्कवॉयर लेग पर कैच और वैभव अरोड़ा ने ट्रेविज हेड (0) को विकेटकीपर रहमतुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच करा पहले पॉवरप्ले 4.2 ओवर ं तीन विकेट 21 विकेट मात्र 21 रन पर बिखेरने के साथ 18.3 ओवर में मात्र 113 रन के आईपीएल के फाइनल के सबसे न्यूनतम स्कोर पर ढेर कर केकेआर की जीत की नींव रख दी। आईपीएल के इतिहास में सीएसके ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 विकेट पर 125 रन के रूप में बनाया एडन मरक्रम (20 रन , 23 गेंद, 3 चौके), निशीथ रेड्डïी (13 रन, 10 गेंद,एक छक्का और एक चौका), हेनरिक क्लासेन (16 रन, 17 गेंद, एक चौका) और कप्तान पैट कमिंस (24 रन, 19 गेंद, एक छक्का) के दहाई के अंकों में पहुंचने के बावजूद एसआरएच ने केकेआर के तेज गेंदबाज स्टार्क(2/14), हर्षित राणा(2/24), आंद्रे रसेल (3/19) की त्रिमूर्ति के सामने बराबर विकेट गंवाए।

सलामी बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज (39 रन, 32 गेंद, 2 छक्के, पांच चौके) और वेंकटेश अय्यर (अविजित 52 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) की आतिशी पारियों की बदौलत केकेआर ने मात्र 10.3 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 114 रन बना आनन फानन में फाइनल जीत लिया। कप्तान श्रेयस अय्यर 3 गेंद खेल एक चौके की मदद से छह रन बना अविजित रहे। वेंकटेश अय्यर आईपीएल फाइनल में दो अर्द्धशतक जड़ने वाले केकेआर के पहले बल्लेबाज बन गए। वेंकटेश ने अपना पांचवां प्ले ऑफ मैच खेलते हुए चौथी बार अर्द्धशतक जड़ा। एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने केकेआर के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण (6 रन, 2 गेंद, एक छक्का) को शाहबाज अहमद के हाथों लपकवाया जबकि गुरबाज को शाहबाज अहमद ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

‘खिताबी सफर पूरी टीम के पूरा किया’
हमारे खिलाड़ियों ने टीम के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और हमने अपने खिलाड़ियों हमारी अपेक्षाओं पर खरे उतरे। आईपीएल खिताब जीतने पर मेरे लिए अपनी भावनाओं को जाहिर करना बेहद मुश्किल है। हमारे पास जश्न मनाने को अब बहुत कुछ है। रविवार को हम खुशकिस्मत थे कि हमें पहले गेंदबाजी की। एसआरएच इस पूरे सीजन जिस बढ़िया ढंग से खेली इसके लिए उसे बधाई। फाइनल बहुत दबाव वाला मैच और मिचेल स्टार्क ने मैदान के बाहर भी बहुत बढ़िया रहे और नौजवानों को उनसे कड़ी मेहनत करना सीखना चाहिए। रसेल के हाथों में जादू की झड़ी है और मेरी ओर देख बराबर गेंदबाजी करने को आतुर दिखे। रसेल ने ज्यादातर मैचों में हमारे लिए सही वक्त पर विकेट चटकाए। वेंकटेश अय्यर ने हमारी केके आर टीम के लिए काम आसान कर दिया। हर कोई हर समय बल्ले और गेंद से अपना सर्वश्रेष्ठï देने को तैयार दिखा। हमने आईपीएल में इस बार खिताब का सफर किसी एक के बूते नहीं पूरी टीम के बूते पूरा किया। हमारे लिए रविवार को सम्पन्न आईपीएल का सत्र बेदाग रहा।

-श्रेयस अय्यर, केकेआर के कप्तान

‘केकेआर ने हमें धो दिया’
‘मेरा मानना है कि केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। हमने पर्याप्त स्कोर नहीं बनाया। केकेआर ने हमें धो दिया। केकेआर ने हमें मौका ही नहीं दिया। अहमदाबाद में क्वॉलिफायर 1 की तरह फाइनल में चेन्नै का विकेट भी बहुत मुश्किल था। हमें नहीं लगा कि इस पिच पर 200 रन से ज्यादा बन सकते। इस पिच पर हमने 160 रन बनाए होते तो हमारे लिए मौका बन सकता था। हमारी खेल की शैली खासतौर पर बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन कर तीन बार 250 से ज्यादा रन बनाए। हम भले ही फाइनल में हार गए लेकिन हमारे लिए 2024 आईपीएल का सीजन वाकई शानदार रहा। मैं अपनी टीम के बहुत से खिलाड़ियों के साथ इससे पहले नहीं खेला था लेकिन इन सभी के साथ मेहनत करना बेहतरीन रहा। हमारी टीम बढ़िया है और स्टाफ भी। हमने सभी ने साथ बहुत बढ़िया वक्त बिताया। हम भारत में बहुत खेलते है। दर्शकों ने हमारी ओर थे।

– पैट कमिंस, कप्तान एसआरएच