केएल राहुल व गिल के अर्द्धशतकों से भारत ने जगाई चौथा टेस्ट ड्रॉ कराने की उम्मीद

KL Rahul and Gill's half-centuries raised India's hopes of drawing the fourth Test

स्टोक्स के शतक से इंग्लैंड ने 669 रन बना पहली पारी में ली थी 311 की बढ़त

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : क्रिस वॉक्स के पहले ही ओवर में बिना कोई रन बनाए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (0 रन, 4 गेंद) और साई सुदर्शन (0 रन, 1 गेद) के विकेट गंवा लंच के एक रन पर दो विकेट गंवाने के बाद पहली पारी में 311 रन से पिछड़ने के बाद भारत सलामी बल्लेबाज केएल राहुल राहुल (87 रन, 210 गेंद, 8 चौके) और कप्तान शुभमन गिल (78, 167, 10 चौके) के अविजित अर्द्धशतकों की बदौलत पांच टेस्ट की एंडरसन तेंडुलकर ट्रॉफी के ओल्ड ट्रेफर्ड मैनचेस्टर में चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को खेल बंद होने तक अपनी पहली पारी में 63ओवर में दो विकेट पर 174 बना चौथा टेस्ट ड्रॉ कराने की उम्मीद जगा दी । भारत को इंग्लैंड की पहली पारी की बढ़त को समाप्त करने के लिए 137 रन और बनाने और उसके आठ विकेट बाकी हैं। इनमें ऋषभ पंत का पैर टूटा है लेकिन उनके जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी करने की पूरी उम्मीद है। भारत ने लंच के एक रन पर दो विकेट से आगे खेलना शुरू कर चायकाल तक अपनी दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल के अविजित अर्द्धशतक की बदौलत चायकाल तक दो विकेट पर 86 रन बनाए थे। तब शुभमन गिल 96 गेंद खेल आठ चौकों की मदद से 52 और केएल राहुल 93 गेंद खेल दो चौकों की मदद से 30 रन बनाकर क्रीज पर थे।

कप्तान बेन स्टोक्स ( 141 रन, 198 गेंद, तीन छक्के, 11चौके) के तेज शतक और ब्रायडन कार्स (47 रन, 54 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ उनकी नौवें विकेट की 95 रन की तूफानी भागीदारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के 358 रन के जवाब में पहली पारी में 669 रन का पहाड़ का स्कोर बनाया था।इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाया। जो रूट (150) के बाद कप्तान स्टोक्स इंग्लैंड की पहली पारी में शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इंग्लैड ने ओल्ड ट्रेफर्ड के मैदान पर अपना सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाया। इंग्लैंड लीडस का पहला टेस्ट पांच विकेट से लॉडर्स का तीसरा टेस्ट 22 रन से पांच टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे है जबकि भारत ने बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट 336 रन से जीता था।
भारत के कप्तान शुभमन गिल निवार को 46 रन के निजी स्कोर पर तब आउट होते होते जब ब्रायडन कार्स की गेंद को उन्होंने शरीर से दूर खेला लेकिन गली में लियाम डासन उनका एक मुश्किल कैच लपकने से चूक गए। गिल ने मुश्किल घड़ी मे अपने स्ट्रोक खेलना ज्यादा मुनासिब समझा और रफ्तार के सौदागर जोफ्रा आर्चर की 142 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी गेंद पर अपर कट कर चौका जड़ा। शुभमन गिल ने इंग्लैंड में उसके खिलाफ एक टेस्ट सीरीज भारत के कप्तान रूप में 2016 में सबसे ज्यादा रन बनाने के विराट कोहली (655रन) के रिकॉर्ड को तोड़ा और अब उनकी निगाहें सुनील गावसकर (732 रन) के रिकॉर्ड को तोड़ने पर लगी हैं। भमन गिल ने 46 गेंद खेल कर आठ चौकों की मदद से 52 रन बनाए लेकिन फिर मैच की नजाकत को समझते हुए 111 गेंद खेली और दो चौकों की मदद से 32 रन और बनाए। केएल राहुल ऑफ स्टंप के बाहर बहुत आश्वस्त दिखे और 71 गेंद खेल कर शुरू के 20 रन बनाए और उन्हें धैर्य रखने का इनाम मिला और अगली 139 गेंदों पर उन्हांने 67 रन बनाए और अपन टेस्ट करियर में पहली बार एक सीरीज में 500 रन का आंकड़ा किया।

इंग्लैंड को लच और चायकाल के बीच कोई विकेट नहीं मिला और इस दौरान भारत के कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स के अपने पहले ही ओवर में पहली पारी में अर्द्धशतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल (0) को कोण बनाती गेंद को खेलने पर मजबूर पहली स्लिप में जो रूट के हाथों कैच कराया और उनकी अगली गेंद पर साई सुदर्शन (0) असमंजस में अपना बल्ला अलग नहीं कर पाए और हैरी ब्रुक ने दूसरी स्लिप में उनका कैच लपक लिया और भारत दूसरी पारी में खाता खोते बिना ही दो विकेट गंवा गहरे संकट में फंस गया। भारत ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर एक रन बनाया और तब केएल राहुल 11 गेंद खेल कर एक और कप्तान शुभमन गिल दो खेल बिना कोई रन बनाए खेल रहे थे।

भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (4/143) ने अपने 36वे और पारी के 156 वें स्टोक्स को बड़ा शॉट लगाने को ललचा कर लॉन्ग ऑन पर साई सुदर्शन के हाथों कैच कराया और अगले व 158 वें पहली गेद पर कार्स को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच करा इंग्लैंड की पहली पारी समेट दी। इंग्लैंड ने चौथे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट पर 544 रन से आगे शुरू की और सुबह के सत्र में 125 रन और जोड़ कर बाकी के तीन विकेट खोए। जसप्रीत बुमराह ने लियाम डासन (26 रन, 91 गेंद, तीन विकेट) को बढ़िया यॉर्कर पर बोल्ड कर जब इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट 563 रन कर दिया तो तब लगा कि उसकी पहली पारी सिमट जाएगी लेकिन दोनों ने जमकर बल्ला भांजा। स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर का 14 वां शतक मोहम्मद सिराज की गेंद को फ्लिक कर चौका जमाकर पूरा किया। बेन स्टोक्स(कुल 7032 रन) टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट चटकाने के साथ सात हजार से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेट के महान दक्षिण अफ्रीका के जाक कालिस (13289 रन, 292रन)ऑलराउंडर गैरी सोबर्स (8032 रन, 235 विकेट) दुनिया के तीन बेहतरीन ऑलरांउडर में शामिल हो गए। स्टोक्स ने अपने अंतिम 41 रन 34 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से पूरे करने के साथ इंग्लैंड को पहली पारी में 300 रन की बढ़त दिला दी थी।

इंग्लैंड के जो रूट (13409 रन) ने तीसरे दिन शतक जड़ कर सचिन तेंडुलकर ( 15921 रन ) के बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रूट अक्टूबर में तब इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे जब उन्होंने एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा था। अपना 157 वां टेस्ट खेल रहे जो रूट ने शुक्रवार को 11 रन के निजी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और जब वह जब 30 रन पहुंचे तो उन्होंने तब भारत के राहुल द्रविड़ (13288) और अगली ही गेंद को कवर पर खेल कर एक रन लेकर जैक कालिस (13289) को पीछे छोड़ा। रूट जब अंशुल काम्बोज की गेंद पर एक रन लेकर 120 रन पहुंचे तो वह रिकी पॉन्टिंग ( 13378 रन) को पीछे छोड़ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज गए।रूट ने अपना अंशुल काम्बोज की गेंद को फ्लिक कर एक रन लेकर 178 गेंद खेल कर 12 चौकों की अपने टेस्ट करियर का 38 वां शतक पूरा करने के साथ टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा शतक जड़ने के श्रीलंका के कुमार संगकारा (38 टेस्ट शतक) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जो रूट( 150 रन, 248 गेंद, 14 चौके) के पांचवें बल्लेबाज के रूप में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की पिच होने के बाद तेजी से घूमी गेंद को आगे खेलने की कोशिश में क्रीज से जरा आगे निकलने पर स्थानापन्न विकेटकीपर ध्रुव जुरैल द्वारा स्टंप कर दिए गए।