केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट के चलते बाहर, ऋषभ पंत करेंगे टी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी

  • भारत के उस्ताद द्रविड़ को अब नई रणनीति से उतरना होगा
  • इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के पारी शुरु करने की उम्मीद
  • द्रविड़ ने दिए अनुभवी हार्दिक , भुवी और हर्षल पर ज्यादा भरोसे के संकेत
  • भारत की एकादश में शुरू के मैचों में उमरान और अर्शदीप को मौका मुश्किल
  • द. अफ्रीका के मिलर, कॉक और रबाड़ा से भारत को चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के कप्तान सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर बुधवार को दाएं हाथ में चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका के बृहस्पतिवार से यहां शुरु हो रही पांच टी-20 मैचों की सीरीज क्रिकेट सीरीज से बाहर हो गए हैैं। इन दोनों का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां बृहस्पतिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने पहले टी-20 से पहले बड़ा झटका है। केएल राहुल को रोहित शर्मा को आराम दिए जाने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में भारत की कप्तानी सौंपी गई थी। केएल राहुल की जगह अब उपकप्तान ऋषभ पंत इस टी-20सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी अब हार्दिक पांडया संभालेंगे।यह फैसला अखिल भारतीय सीनियर क्रिकेट चयन समिति ने लिया। यह पहला मौका होगा जब ऋषभ पंत अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर भारत की कप्तानी करेंगे। ऋषभ पंत हालांकि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की और हार्दिक गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं। केएल राहुल दायीं जांघ की मांसपेशी में चोट और कुलदीप यादव यहां अरुण जेटली स्टेडियम में बल्लेबाजी करते हुए हाथ में चोट खाने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने यह घोषणा की कि अब केएल राहुल और कुलदीप यादव बेंगलुरू में एनसीए(नैशनल क्रिकेट अकेडमी) को रिपोर्ट करेगें जहां मेडिकल टीम उनकी चोट का आकलन कर यह तय करेगी इन दोनों के इलाज की व्यवस्था करेगी। चयन समिति ने इन दोनों की जगह किसी वैकल्पिक खिलाड़ी को नहीं चुना गया है।

राहुल और कुलदीप यादव के इस अी-20 सीरीज से बाहर होने से भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी खासतौर पर नए स्पिन गेंदबाजी से नई रणनीति से उतरना होगा। केएल राहुल के चोट के कारण बाहर होने से अब ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन की सलामी जोड़ी के भारत की पारी शुरु करने की उम्मीद है। यह दिलचस्प होगा कि क्या भारत फिनिशर दिनेश कार्तिक को एकादश में शामिल करने के लिए उनसे इशान किशन के साथ पारी का आगाज करने का बड़ा दांव खेलेगा।

भारत ने भारत ने तीनों फॉर्मेट में कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दक्षिण मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया है जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर और 360 डिग्री खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव के चोट के चलते बाहर थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में इन आधा दर्जन बराबर एकादश में निश्चित स्थान पाने वाले धुरंधरों की गैरमौजूदगी में भारत की निगाहें बीते बरस यूएई में टी-20 विश्व कप के बाहर रहने के बाद 2022 आईपीएल में पहले ही प्रयास में कप्तान के रूप में धमाल कर गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना टीम इंडिया में वापसी करने वाले ऑलराउंडर नव नियुक्त उपकप्तान हार्दिक पांडया, श्रीलका के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में तीन अद्र्बशतक जड़ उसे जीत दिलाने वाले श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डïा पर रहेंगी। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बाउमा ने यहां बृहस्पतिवार को पहले टी-20 मैच से पहले साफ किया कि उनकी टीम मेजबान भारतीय टीम में कई धुरंधरों की गैरमौजूदगी के बावूजद उसे हल्के नहीं ले सकती है। हकीकत यह है कि केएल राहुल और कुलदीप यादव के बाहर से होने से दक्षिण अफ्रीका पलड़ा भारत से कुछ भारी हो गया है।भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी टीम लगभग तय कर ली है बावजूद इसके वह इसके लिए विकल्पों को जेहन में रखने के लिए बहुत ज्यादा न सही, कुछ प्रयोग तो जरूर करेंगे। राहुल द्रविड़ के इस टी-20 सीरीज के शुरू होने से बयान से संकेत साफ है कि वह बतौर फिनिशर हार्दिक पांडया व दिनेश कार्तिक तथा तेज गेंदबाज के रूप में हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार के अनुभव पर ही ज्यादा भरोसा करेंगे। ऐसे में आईपीएल 2022 में रफ्तार की सनसनी के रूप में उबरे नौजवान उमरान मलिक (२२ विकेट) और अर्शदीप सिंह (10 विकेट) को शुरू में भारत की एकादश में मौका मिलना खासा मुश्किल लगता है और बहुत मुमकिन है भारत इस टी-20 सीरीज पर कब्जे के बाद इन दोनों को आजमाए।

कुलदीप यादव के चोट के चलते बाहर होने के बाद इस टी-20 सीरीज में भारत के लिए आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा 29 विकेट चटकाने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के जोड़ीदार के रूप में ऑलराउंडर के कंजूस लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल(छह विकेट, 182 रन) को ही भारत द्वारा दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ एकादश में शामिल करने की उमम्ीद ज्यादा है। भारत का पलड़ा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में भारी रहा है और उसने मेहमान टीम के खिलाफ अब तक खेले कुल 17 में से 9 मैच जीते और मात्र छह हारे जबकि दो बेनतीजा रहे हैं। बावजूद इसके भारत के हेड कोच द्रविड़ और राष्टï्रीय चयनकर्ताओं की कोशिश इस टी-20 सीरीज से विकल्पों के खिलाडिय़ों को तलाश खिलाडिय़ों का अपना पूल बड़ा करने की होगी। भारत के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बृहस्पतिवार को पहला मैच जीत अपने घर में लगातार 13 टी-20 मैच जीत कर विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतनी है तो फिर इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी को मेजबान टीम को तेजी शुरुआती देनी होगी। दक्षिण अफ्रीका से बृहस्पतिवार को यहां सीरीज का पहला मैच जीत भारत को लगातार 13 टी-20 मैच जीतने के विश्व रिकॉर्ड को बनाने के लिए खासतौर पर मेहमान टीम के सबसे अनुभवी आईपीएल 2022 में धमाल करने वाले डेविड मिलर(तीन अद्र्बशतक ,481 रन), क्विंटन डी कॉक (एक शतक, तीन अद्र्धशतक ,502 रन) और मैच में किसी भी क्षण गेंद से विकेट चटकाने में माहिर तेज गेंदबाज कसिगो रबाड़ा(23 विकेट) से चौकस रहना होगा।

रोहित, विराट, सूर्य कुमार और अब केएल राहुल की गैर मौजूदगी में खासतौर पर पहले से छठे नंबर पर बल्लेबाजी में भारत के पास इशान , ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस, हार्दिक, उपकप्तान ऋषभ पंत और दीपक हुड्डïा के रूप पर्याप्त विकल्प हैं। भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साफ किया है कि वह खासतौर पर हार्दिक पांडया से बल्ले, गेंद और बतौर क्षेत्ररक्षक बेहतरीन प्रदर्शन की आस कर रहे हैं। हार्दिक ने आईपीएल 2022 में चार अद्र्बशतकों 487 रन और फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट सहित कुल आठ विकेट चटका कर गुजरात टाइटंस को खिताब जिता कर दिखाया है कि वह अब टीम इंडिया के लिए फिर पूरी शिद्दत से खेलने को तैयार हैं। हार्दिक का खेल कप्तान के रूप में मिली ‘जिम्मेदारीÓ से जिस तरह निखरा है वह दक्षिण अफ्रीका के खिलााफ भी लीडरशिप ग्रुप के अहम हिस्से के रूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में भारत के तुरुप के इक्के साबित होने वाले हैं। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस सीरीज में हार्दिक भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर गेंदबाज अपने पूरे चार ओवर फेंक पाएंगे।

=बतौर कप्तान हमने कई लक्ष्य तय किए हैं और हम इन लक्ष्यों को हासिल करना चाहते हैं। सच तो हम सभी के जेहन में इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप है और इसे ही जेहन में रखकर हम तैयारियां कर रहे हैं। आने वाले दिनों में आप हमारे क्रिकेट खेलने के ढंग में बहुत बदलाव देखेंगे।
-ऋषभ पंत, भारत के कप्तान

भारत की संभावित एकादश : ऋषभ पंत(विकेटकीपर -कप्तान), हार्दिक पांडया(उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांडया, दीपक हुड्डïा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल/ दिनेश कार्तिक।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित एकादश: तेंबा बाउमा(कप्तान), क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), एडन मरक्रम, रॉसी वान डेर डुसनए, डेविड मिलर,डवेन प्रिटोरियस, कसिगो रबाड़ा, एनरिख नोकिया, तबरेज शम्सी, केशव महाराज/मार्को येनसन।
मैच का समय : शाम सात बजे से