केएल राहुल और श्रेयस की एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी

  • फिट बुमराह व प्रसिद्ध कृष्ण भी वन डे में लौटे
  • तिलक वर्मा नया चेहरा, सैमसन रिजर्व खिलाड़ी
  • चहल और अश्विन को नहीं मिली टीम में जगह

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल जांघ की मांसपेशी और श्रेयस अय्यर ने पीठ की चोट से उबरने के बाद एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारत की 17 सदस्यीय वन डे टीम में वापसी की है। पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से 30 अगस्त से 17 सितंबर तक चलने वाले वन डे एशिया कप की मेजबानी करेंगे। इसमें कुल छह टीमें शिरकत करेंगी। भारत के लिए वेस्ट इंडीज में उसके घर में टी-20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले नवोदित बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा एशिया कप के लिए टीम में स्थान बनाने में कामयाब अकेला नया चेहरा है। तिलक वर्मा को अभी भारत के लिए वन डे क्रिकेट में अपने करियर का आगाज करना है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन रिजर्व खिलाड़ी होंगे। 20 बरस के तिलक वर्मा ने भारत के लिए अभी तक सात टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैच खेले हैं और एक अद्र्धशतक सहित कुल 174 रन बनाए हैं।

चोट के बाद ऑपरेशन कराने के बाद फिट होकर भारत को आयरलैंड में टी-20 सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्ण भी एशिया कप के लिए भारतीय वन डे टीम में वापस लौटे हैं। बुमराह और प्रसिद्ध कृष्ण ने टी-20 सीरीज में मेजबान आयरलैंड के खिलाफ शुरू के दो-दो मैचों कुल चार -चार विकेट चटकाए हैं।

वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए आराम दिए जाने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वेस्ट इंडीज में गेंद से निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर ही दिया गया है ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को भी एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। चहल की जगह बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को तवज्जो देकर बाएं हाथ के कलाई के दो स्पिनर भारत के स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे। एक दिलचस्प बात यह है कि किसी भी ऑफ स्पिनर को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।
एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा और उदघाटन मैच में पाकिस्तान मुल्तान में नेपाल से भिड़ेगा। भारत की टीम एशिया कप में ग्रुप ए में 2 सितंबर को पालीकेल(श्रीलंका) में पाकिस्तान से अपने पहले मैच भिड़ेगी और फिर 4 सितंबर को पालीकेल में ही नेपाल से मैच खेलेगी। ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो-दो टीमें सुपर 4 में पहुंचेगी। सुपर 4 में पहले और दूसरे स्थान में रहने वाली टीमें 17 सितंबर को कोलंबो(श्रीलंका) में फाइनल में आमने -सामने होंगी। एशिया कप के लिए भारतीय टीम का घोषणा सीनियर अजित आगरकर की अध्यक्षता वाली राष्टï्रीय चयन समिति ने की।

एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांडया (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्ण ।
रिजर्व खिलाड़ी : संजू सैमसन

किसी के भी लिए दरवाजे बंद नहीं हुए है : रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप के लिए टीम की घोषणा के बाद संवाददाता सम्मेलप में यहां कहा, ‘जहां तक स्पिनरों की बात है तो हमने ऑफ स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर को भी चुनने की सोची थी। फिलहाल हम चूंकि केवल 17 खिलाड़ी ही चुन सकते थे और इसीलिए युजवेंद्र चहल को भी टीम में जगह नहीं मिल पाए। हम यदि एक सीमर कम चुनते। हम ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि अगले दो महीनों में सीमर्स की भूमिका खासी अहम रहने वाली है। हमारे कुछ सीमर्स तेज गेंदबाज लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं और हम इसीलिए एशिया कप में उन्हें ठीक से परखना चाहते हैं। बावजूद इसके लिए एक बात साफ तौर पर कहना चाहूंगा कि किसी के भी लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। कोई भी किसी भी समय भारतीय टीम में वापसी कर सकता है। यदि हम ऐसा महसूस करेंगे कि वन डे विश्व कप के लिए हमें चहल की जरूरत है तो तब हम देखेंगे कि हम उन्हें कैसे टीम में शामिल कर सकते हैं। यही बात अश्विन और वाशिंगटन सुंदर पर भी लागू है। आप किसी एक खिलाड़ी को केवल किसी एक पॉजिशन पर बल्लेबाजी के लिए चुन कर अपने विकल्प सीमित नहीं करना चाहते हैं। हमारी कोशिश अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को किसी खास नंबर पर विशेष पर उतारना है। बल्लेबाजी में सभी सात-आठ पॉजिशन किसी भी बल्लेबाज के लिए खुली हैं और कई बरस हम सभी को यही संदेश दे रहे हैं।’

श्रेयस एकदम फिट, राहुल के भी पूरे फिट होने की उम्मीद : आगरकर
-वन डे विश्व कप के लिए टीम लगभग इन्हीं खिलाडिय़ों में से
चहल की जगह बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को तवज्जो देकर बाएं हाथ के कलाई के दो स्पिनर भारत के स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे। एक दिलचस्प बात यह है कि किसी भी ऑफ स्पिनर को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।
सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष अजित आगरकर ने एशिया कप के लिए टीम की घोषणा के संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘वेस्ट इंडीज में बाएं हाथ के नवोदित बल्लेबाज तिलक वर्मा में प्रदर्शन के साथ टेम्परामेंट के लिहाज से बहुत संभावनाएं दिखी। हमने इसीलिए तिलक को एशिया कप के लिए वन डे में टीम में यामिल किया है। हम एशिया कप में संयोग से 17 खिलाडिय़ों को चुन सकते थे लेकिन वन डे विश्व कप में केवल 15 सदस्यीय भारतीय टीम ही चुनेंगे। हमने कुल 18 खिलाड़ी (एक रिजर्व खिलाड़ी सहित) चुने हैं और वन डे विश्व कप के लिए हमारी टीम लगभग इन्हीं खिलाडिय़ों में से चुनी जाएगी। कई अहम सदस्य चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं सभी फिट रहेंगे। अब इन्हें एशिया कप में कुछ मैच खेलने को मिलेंगे। वन डे विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा से पहले एक छोटा शिविर बेंगलुरू में लगेगा और इसके बाद कुछ मैच खेलेंगे। लेकिन वन डे विश्व कप के लिए हमारी टीम लगभग इन्हीं खिलाडिय़ों में से चुनी जाएगी। केएल राहु़ल लंबे समय से प्रतिस्पद्र्धी क्रिकेट नहीं खेले हैं वहीं श्रेयस मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं। श्रेयस पूरी तरह फिट हो चुके हैं और लेकिन केएल राहुल की फिटनेस को लेकर अभी भी कुछ सवाल हैं। इसीलिए संजू सैमसन रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ जाएंगे। राहुल की फिटनेस की बाबत फिजियो की रिपोर्ट हमें जल्द मिल जाएगी। पहले मैच न सही दूसरे या तीसरे मैच तक राहुल के पूरी तरह फिट होने की रिपोर्ट है और वह सही राह पर हैं। श्रेयस एकदम फिट हैं।