- विराट ने भी जड़ा शतक, बने वन डे अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजारी
- भारत ने पाक के खिलाफ बनाए दो विकेट पर 356रन
- बारिश ने फिर रोका खेल, पाक ने दो विकेट मात्र 44 रन पर खोए
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : केएल राहुल ने चोट के बाद जांघ का ऑपरेशन कराने के बाद छह महीने बाद शतक जडऩे के साथ वन डे एशिया कप क्रिकेट के कोलंबो में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को आगे शुरू अहम सुपर 4 मैच में वापसी कर भारत को अपने घर में अगले महीने शुरू होने वाले आईसीसी वन डे विश्व कप से पहले बहुत राहत दिलाई। वहीं विराट कोहली अपना 47 वां वन डे अंतर्राष्टï्रीय शतक जडऩे के साथ अपनी 267 वीं पारी खेलते हुए दुनिया में वन डे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने दुनिया में अंतर्राष्टï्रीय वन डे क्रिकेट में सबसे तेज 8000, 9000, 10,000, 11000, 12,000 और अब 13,000 रन बना कर अपने आदर्श और भारत के सचिन तेंडुलकर (321 पारी) को भी पीछे छा़ेड़ उनका सही वारिस साबित किया।
विराट कोहली और केएल राहुल के शानदार अविजित शतकों और तीसरे विकेट की अटूट 233 रन की रिकॉर्ड भागीदारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट पर 356 रन का पहाड़ का सा स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान ने बारिश के कारण सोमवार को 11 ओवर में खेल रोके जाने के समय दो विकेट खोकर 44 रन बनाए थे। तब सलामी बल्लेबाज फख्र जमां 22 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से 14 और मोहम्मद रिजवान दो गेंद खेल एक रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान को जीत के लिए अभी भी 39ओवर में 313 रन और बनाने हैं और उसके आठ विकेट बाकी हैं। विराट और केएल राहुल को उनके शानदार शतकों पर दुनिया के सर्वकालीन बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने टवीट कर बधाई दी और कहा कि मौजूदा एशिया कप में टीम इंडिया के रोहित, शुभमन, विराट, केएल राहुल, इशान किशन और हार्दिक पांडया सहित शीर्ष छह बल्लेबाजों का देश में वन डे विश्व कप से ठीक पहले एशिया कप में बड़ी पारियां खेल रन बनाना बड़ा सकारात्मक संदेश है। भारत अब अपने अगले सुपर 4 मैच में मंगलवार को इसी कोलंबो मैदान पर श्रीलंका से भिड़ेगा।
चोट के बाद वापसी कर आयरलैंड के खिलाफ भारत को सीरीज जिताने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक(9 रन,18 गेंद एक चौका)को अपने तीसरे ओवर की दूसरी कोण बनाने के बाद एकदम सीधी रहती गेंद पर शुभमन गिल के हाथों दूसरी स्लिप में लपकवा कर पहला झटका देकर भारत को पहली कामयाबी दिलाई। पाकिस्तान ने इमाम उल हक के रूप में पहला विकेट 17 रन पर खोया। कप्तान बाबर आजम (10 रन, 24 गेंद, दो चौके) पारी के 11 ओवर में भारत के तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया की तेज आती गेंद पर बोल्ड हो गए और पाकिस्तान ने दूसरा विकेट 43रन खोया । इसी ओवर की समाप्ति पर बारिश आ गई और खेल रोक देना पड़ा। भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ विराट और केएल राहुल के अविजित शतकों के साथ अपने सदाबहार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहला (5-1-18-1)शानदार स्पैल रहा।
विराट और केएल राहुल के पाकिस्तान के खिलाफ शतकों ने भारत को अपने घर में अगले महीने होने वाले आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप से पहले खासतौर पर उसके चौथे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा इस पहेली को हल कर बहुत राहत दिलाई। बेशक पाकिस्तान के रफ्तार के सौदागर हैरिस रउफ पसलियों में चोट के कारण सोमवार को गेंदबाजी नहीं कर पाए लेकिन भारत के विराट और केएल राहुल की इस बात की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने उसके शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और फहीम जैसे तेज और शादाब खान और इफ्तिखार जैसे स्पिनरों सहित किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा।
विराट कोहली मात्र 94 गेंद खेल कर तीन छक्कों और नौ चौकों की मदद से 122 रन बना कर और केएल राहुल 106 गेंद खेल कर दो छक्कों और 12 चौकों की मदद से 111 रन बनाकर अविजित रहे। भारत ने सोमवार सुबह रविवार के 24.1 ओवर पर दोविकेट पर 147 रन से आगे बल्लेबाजी शुरू की और 25.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 209 रन जोड़े औैर पाकिस्तान के खिलाफ वन डे में अपने सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की। रविवार को विराट आठ और केएल राहुल 17 रन बनाकर नॉटआउट थे। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोडी ने 16.4 ओवर में 121 रन जोड़ कर भारत को जो मजबूत शुरुआती दी उस पर विराट और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत के बड़े स्कोर की इमारत खड़ी की।
केएल राहुल ने अपना छठा वन डे अंतर्राष्टï्रीय शतक नसीम शाह के नौवें और भारत की पारी के 47वे ओवर की अंतिम फुलटॉस को वाइड लांग ऑन पर खेल कर 100 गेंदों पर दो छक्कों और दस चौकों की मदद से पूरा किया। वहीं विराट कोहली ने शाहीन शाह अफरीदी की तीसरी गेंद को ऑफ साइड पर हल्के से खेल अपना शतक 84 गेंदों पर दो छक्कों और छह चौकों की मदद से पूरा किया। विराट ने वन डे क्रिकेट में अपना 47 वां शतक पूरा किया और अब वह दुनिया में वन डे में सर्वाधिक 49 शतक लगाने से दो शतक के फासले पर हैं। अपना पहला अंतर्राष्टï्रीय मैच खेल रहे केएल राहुल और सदाबहार विराट कोहली के साथ भारत की पारी उसी अंदाज में आगे शुरू कर तीसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी कर आगे शुरू की जहां की रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने रविवार को छोड़ा था। केएल राहुल की प्रतिभा पर किसी को भी कभी शक नहीं था लेकिन सभी आलोचनाओं को दरकिनार यह पाकिस्तान के रफ्तार के सौदागर शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह,फहीम के साथ कामचलाउ ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद को खासा निशाना बना पसलियों की चोट के कारण सोमवार को गेंद करने में असमर्थ हैरिस रउफ की गैरमौजूदगी का पूरा लाभ उठाया। केएल राहुल खुद तेज गेंदबाजों को बढिय़ा ढंग से खेलते ही स्पिनरों के खिलाफ जमकर प्रयास कर उन्हें जमने का मौका नहीं देते हैं। यह उनकी सोमवार की पारी में खासतौर पर पाकिस्तान के इफ्तिखार औ शादाब खान के खिलाफ भी दिखा। पारी के 39 वें ओवर में शादाब के ओवर की तीसरी गेंद को लांग आन पर खेल करपर एक रन लेकर अपने वन डे अंतर्राष्टï्रीय करियर का 66 वां अद्र्धशतक 55 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से पूरा किया। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी (1/79) और शादाब खान (1/71) ने एक-एक विकेट लिया। शादाब ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा ( 56) और अफरीदी ने शुभमन गिल (58) को आउट किया।