केएल राहुल का लॉडर्स मैदान पर दूसरा टेस्ट शतक,भारत का अच्छा जवाब

KL Rahul scores second Test century at Lord's, India's good reply

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा ही पांच टेस्ट की सीरीज के तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को लंच के बाद इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपना दूसरा शतक जड़ा। केएल राहुल ने 2021 में लॉडर्स में सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 129 रन की बेहतरीन पारी खेल भारत को यह टेस्ट जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। केएल राहुल के लॉडर्स के मैदान पर लगातार दूसरे शतक और ऋषभ पंत के साथ उनकी चौथे विकेट की 141 रन तथा रवींन्द्र जडेजा और नीतिश रेड्डी की छठे विकेट की चायकाल तक 62 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 316 रन बनाए थे। तब जडेजा 70 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 40 और नीतिश रेड्डी 77 गेंद खेल तीन चौकों की 25 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत चायकाल तक इंग्लैंड से 71 रन पीछे था।

केएल राहुल ने लंच के बाद जोफ्रा आर्चर की गेंद पर एक रन दौड़ कर लॉडर्स में तथा मौजूदा टेस्ट सीरीज में अपना दूसरा शतक 176 गेंद खेल कर 13 चौकों की मदद से पूरा किया। केएल राहुल अपना शतक पूरा करने के बाद ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की ऑफ स्टंप पर पड़ कर तेजी से घूमी गेंद को रक्षात्मक ढग से खेलने की कोशिश में पहली स्लिप में हैरी ब्रुक को कैच थमा बैठे। भारत ने पांचवां विकेट 254 के स्कोर पर खोयाँ भारत लंच से पहले और इसके बाद 11 गेंदों में पहले ऋषभ पंत और केएल राहुल के विकेट खो दिए। नीतिश रेड्डी अपना खाता खोलने से पहले ही दो बार रनआउट होने से बचे। दूसरी पई गेंद से जोफ्रा आर्चर ने पारी के 71 वें ओवर मं छह गेंदें 147 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लकर 150 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी और नीतिश रेड्डी अर रवींद्र जडेजा को परेशान किया और यह उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज स्पैल था।

केएल राहुल लंच के समय अपने शतक से मात्र दो रन दूर थे।।भारत ने बेशक लंच से ठीक पहले की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत के रनआउट होने से उनके रूप में लंच से पहले सुबह के सत्र में इकलौता विकेट गंवाया बावजूद यह पहला सत्र भारत का रहा। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने इंग्लैड के तेज गेंदबाजों की बाउंसर की बौछार को विश्वास से झेला। भारत ने लंच तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 248 रन बना अच्छा जवाब दिया। ऋषभ पंत लंच से पहले की आखिरी गेंद पर यदि रनआउट नहीं हुए होते तो भारत और मजबूत स्थिति में होता। लंच के समय केएल राहुल 171 गेंद खेल कर 13 चौकों की मदद से 98 रन बनाकर खेल रहे थे। उपकप्तान ऋषभ पंत ने भारत की पहली पारी दूसरे दिन के 43 ओवर में तीन विकेट खोकर 145 रन से शनिवार तीसरे दिन आगे शुरू की। भारत ने सुबह के सत्र में दो घंटे में 103 रन जोड़े और मात्र एक विकेट खोया।
केएल राहुल ने 53 और ऋषभ पंत ने 19 रन के निजी स्कोर से शनिवार सुबह अपनी पारी आगे बढ़ाई। ऋषभ पंत ने पारी के 59वें और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के आठवें ओवर की आखिरी गेंद को हुक कर डीप फाइनल लेग के उपर से छक्का जड़ 86 गेंद खेल एक छक्के और सात चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। ऋषभ ने इसके साथ सेना देशों में सबसे ज्यादा 13 टेस्ट अर्द्बशतक जड़ने के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ऋषभ ने सुबह इंग्लैंड के शोएब बशीर के पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर सीधा छक्का जड़ कर उनका स्वागत किया। ऋषभ पंत (73) ने स्टोक्स की शॉर्ट गेंद को हुक करने गए लेकिन फाइन लेग पर जैक क्राली गेंद को कैच करने से चूक गए और तब भारत का स्कोर तीन विकेट पर 245 रन था। ऋषभ पंत (74 रन, 112 गेंद दो छक्के, 8 चौके) ने बशीर की गेंद को कवर की ओर खेल जरा झिझक से रन लेने दौड़े लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सीधे थ्रो उन्हें रनआउट कर दिया और भारत ने चौथा विकेट लच से ठीक पहले की अंतिम गेंद पर 248 रन पर खो दिया। बावजूद इसके ऋषभ ने उंगली में चोट के बावजूद जिस जीवट और जज्बे से बल्लेबाी की वह वाकई काबिलेतारीफ है।

अपने तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के गेंद से ‘पजे’की बदौलत भारत ने जो रूट के शतक और जैमी स्मिथ व ब्रायडन कार्स के अर्द्धशतकों के बावजूद दूसरे दिन इंग्लैंड को पहली पारी लंच के करीब 50 मिनट बाद 112.3ओवर में 387 रन पर समेट दी। मोहम्मद सिराज की गेंद पर केएल राहुल ने यदि जैमी स्मिथ का कैच खाता खोलने से पहले स्लिप में नहीं टपकाया होता तो इंग्लैंड को 300 रन के भीतर ही समेट सकता था। मोहम्मद सिराज (2/85) बदकिस्मत रहे उनकी गेंदों पर स्मिथ और कार्स दोनों के कैच छूटे लेकिन बावजूद इसके उन्होंने ही अंतत: इन दोनों को आउट किया। भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड की पहली पारी में गेंदबाजी विश्लेषण रहा 27-5-74-5. ।