क्लासेन के तूफानी शतक व येनसन के हरफनमौला खेल से द. अफ्रीका ने इंग्लैंड को दी बड़ी शिकस्त

  • कोइत्जी ने 3,,येनसन व एंगिडी ने दो-दो विकेट चटका इंग्लैंड को किया 170 पर ढेर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विस्फोटक बल्लेबाज मैन ऑफ द मैच हेनरिक क्लासेन के तूफानी शतक और नौजवान मार्को येनसन (अविजित 75 रन व 2/35 ) हरफनमौला खेल से दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को मुंबई के वानखेड़े शनिवार को खासी गर्मी और उमस के बीच आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में 229 रन से बड़ी शिकस्त दे नीदरलैंड के हाथों धर्मशाला में 38 रन की उलटफेर भरी हार की टीस बहुत हद तक भुला दी। इंग्लैंड की वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में रनों के लिए सबसे बड़ी हार है।क्लासेन की तारीफ करनी होगी कि वह उमस और गर्मी के बीच मांसपेशियों में खिंचाव के बावजून क्रीज पर डट कर इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते रहे।
दक्षिण अफ्रीका चार मैचों में तीसरी जीत बड़ी जीत के साथ कुल छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं पिछली उपविजेता न्यूजीलैंड के हाथों बड़ी हार से आगाज करने वाली इंग्लैंड टीम की चार मैचों में तीसरी हार के साथ नौवें स्थान पर खिसक गई और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं।

सलामी बल्लेबाज रेजा हेंड्रिक्स की रॉसी वान डेर दुसों की दूसरी विकेट की 121 रन की भागीदारी के बाद क्लासेन (109 रन, 67 गेंद, चार छक्के 12 चौके) और मार्को येनसन की छठे विकेट की 151 रन की तूफानी भागीदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की दावत पर खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 399 रन का पहाड़ का स्कोर बनाया। मार्को येनसन मात्र 42 गेंद खेल कर छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से 75 रन बनाकर अविजित रहे। क्लासेन के पारी के अंतिम ओवर में एटकिंसन की यॉर्कर पर बोल्ड होने से उनकी व येनसन की बड़ी भागीदारी टूटी । क्लासेन और येनसन की छठे विकेट 151 रन की भागीदारी वन डे क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका की इस विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी है। क्लासेन व येनसन ने हैंसी क्रोन्ये और शॉन पोलोक के दक्षिण अफ्रीका के लिए छठे विकेट के लिए वन ने में 137 रन की भागीदारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
$तेज गेंदबाज जेराल्ड कोइत्जी (3/35), लुंगी एंगिड़ी (2/26), मार्को येनसन (2/35), कसिगो रबाड़ा() ने गेंद से कहर बरपा कर इंग्लैंड को 22 ओवर में 170 रन पर ढेर कर दक्षिण अफ्रीका को सबसे बड़ी और यादगार जीत दिलाई। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन (35 रन, 21 गेंद, 7 चौके) और मार्क वुड (अविजित 43 रन, 17 गेंद, पांच छक्के, 2 चौके) ने नौवें विकेट के लिए 70 रन की सबसे बड़ी भागीदारी की और केशव महाराज के एटकिंसन को बोल्ड करने से इंग्लैंड की पारी समाप्त हो गई क्योंकि चोट के कारण रीस टॉप्ले बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। जॉनी बैरिस्टो(10 रन, 12 गेंद, एक चौका , एक छक्का), जो रूट (2), डेविड मलान (6), बेन स्टोक्स (8), कप्तान जोस बटलर(15 रन,7 गेंद, एक छक्का, दो चौके) और हैरी ब्रुक्स (17 रन, 25 गेंद, एक छक्का, दो चौके) सहित इंग्लैंड ने जब छह विकेट 11.2 ओवर मे 68 पर खो दिए तभी उसकी हार निश्चित हो गई। कसिगो रबाड़ा ने सबसे खतरनाक आलराउंडर बेन स्टोक्स (5) को अपनी ही गेंद पर लपका। वहीं येनसन ने रूट और मलान को शुरू के अपने दो ओवर में आउट किया। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेरिस्टो को आउट कर इंग्लैंड की पारी को बिखेरने का सिलसिला शुरू करने वाली लुंगी एंगिडी ने डेविड विली (12) को रबाड़ा को आउट कर अपनी दूसरी कामयाबी हासिल की। तेज गेंदबाज कोइत्जी ने मध्यक्रम में हैरी बुक्रस (17), बटलर(15) और आदिल रशीद (12) को आउट कर 15. 1 ओवर में इंग्लैंड के सात विकेट विकेट 84 रन पर निकाल की उसकी हार निश्चित कर दी थीँ

इससे पूर्व क्लासेन पने अपने कप्तान एडन मरक्रम (42 रन, 44 गेंद, चार चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन की भागीदारी की भागीदारी कर दक्षिण अफ्रीका को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जब क्लासेन अंतिम ओवर में एटकिंसन की यॉर्कर पर बोल्ड होकर छठे बल्लेबाज के रूप आउट होकर लौटे तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 394 रन था। एटकिंसन (2/60)ने अपनी और पारी की अंतिम पूर्व गेंद पर जेराल्ड कोइत्जी (3) को स्थानापन्न खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टन के हाथों कराया। क्लासेन ने पारी के 47 वें मार्क वुड के सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका और अगली गेंद को डीप फाइन लेग के उपर से पुल कर मात्र 61 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। नौजवान मार्को येनसन ने अगले ओवर में मैट एटकिंसन की शुरू की तीन गेंदों पर पहले छक्का,अगली पर चौका और फिर छक्का जड़ मात्र 38 गेंदों में तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रीस टॉप्ले (3/88) ने पारी की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक(4) को कप्तान विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कराने के बाद उंगली में चोट के बाद मैदान से बाहर जाने के मैदान पर वापस लौट पहले मरक्रम को जॉनी बैरिस्टो के हाथों कैच कराया और डेविड मिलर को बेन स्टोक्स के हाथों करा पैवेलियन लौटा 37 वें ओवर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 243 कर दिया तब लगा उसकी पारी जल्द सिमट जाएगी। क्लासेन और मार्को की ताबड़तोड़ ने इंग्लैंड की इस हसरत पर पानी फेर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने अपने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (4) का विकेट इंग्लैंड के सबसे कामयाब रहे तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले की दूसरी ही गेंद पर खो दिया। हेंड्रिक्स(85 रन, 75 गेंद, तीन छक्के,9 चौके) ने संभल कर आगाज करने के बाद रासी वान डेर दुसों (60 रन, 61 गेंद, 8 चौके) के बाद दूसरे विकेट 121 रन की भागीदारी कर दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला। दुसों ने अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद के दूसरे ही ओवर में उनकी गेंद को स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की लेकिन सीधे ही मिडविकेट पर जॉनी बैरिस्टो को कैच थमा दिया और दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा विकेट 20 वें ओवर में 125 पर खो दिया। अपने शतक की ओर बढ़ते रेजा हेंड्रिक्स इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद (2/61) के चौथे ओवर में उन की गुगली को समझ नहीं पाए और उसे अपने विकेट पर खेल बोल्ड हो और दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा विकेट 26 वें ओवर में 164 रन पर खो दिया। कप्तान मरक्रम और क्लासेन ने संभल कर खेलने के बावजूद तेजी से रन बनाना रखा। अंगुली में चोट के बाद मैदान पर वापस लौट अपने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान एडन मरक्रम(42 रन, 44 गेंद, चार चौके) को डीप स्कवॉयर लेग पर बैरिस्टो को कैच कराया उनकी और क्लासेन की चौथे विकेट की खतरनाक होती 69 रन की भागीदारी को तोडऩे के बाद अगले ओवर में विस्फोटक डेविड मिलर(5)को जो रूट के हाथों कैच करा आउट पारी का तीसरा विकेट चटकाने के साथ रनों की रफ्तार पर लगाम लगाई और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 37 वें ओवर में पांच विकेट पर 243 कर उसके रनों की रफ्तार पर लगाम लगाई। क्लासेन ने पारी के 41 वें और टॉप्ले के सातवें ओवर की पहली गेंद को कवर के उपर उड़ा चौका जड़ 40 गेंदों छह चौकों की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा किया।