कुहेनमान के ‘पंजे’ और ख्वाजा के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया को बढ़त

  • रवींद्र जडेजा ने चटकाए चार विकेट, भारत ने तीनों रिव्यू गवांए
  • भारत पहली पारी में 109 रन पर ढेर, विराट ने बनाए सबसे ज्यादा 22 रन

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अपना मात्र दूसरा टेस्ट खेल रहे 26 वर्षीय लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहेनमान (5/16) के ‘पंजेÓ के सहारे भारत को पहली पारी में 109 रन पर ढेर करने के बाद अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के संयम और किस्मत के सहारे जड़े अद्र्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 54 ओवर में चार विकेट पर 156 रन बना कर चार टेस्ट की बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी के इंदौर में बुधवार को शुरू तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 47 रन की अहम बढ़त ले ली। तब पीटर हैंडसकॉम्ब सात और कैमरून ग्रीन छह रन बनाकर क्रीज पर थे।

किस्मत की आंखमिचौली के बीच लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा (4/63) ने भले ही इंदौर के होल्कर स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में गिरने वाले चारों विकेट चटकाए लेकिन उनकी अपील पर भारत ने तीनों रिव्यू गंवा दिए। भारत के लिए खासतौर पर दूसरे दिन सुबह पहला घंटा बहुत अहम रहेगा। भारत इसमें वह खासतौर से जडेजा और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बाकी छह विकेट सस्ते में निकाल कर उसकी बढ़त को कम से कम रखने की कोशिश करेगा । भारत के पास अब चूंकि पहली पारी में कोई रिव्यू बाकी नहीं है और इसलिए उम्मीद करेगा कि खासतौर पर अंपायर नितिन मेनन की अंपायरिंग कम से पहले दिन से बेहतर रहे। बुुधवार को बेशक जडेजा को सलामी बल्लेबाज ट्रेविज हेड (9) के रूप में पहला विकेट रिव्यू यानी डीआरएस पर ही मिला। जडेजा ने शुरू के दस ओवर में दो बार उस्मान के खिलाफ और फिर खेल केआखिरी सत्र में कप्तान स्टीव स्मिथ(9) के खिलाफ जो तीसरा और आखिरी रिव्यू लिया वह भी बेकार गया। जडेजा ने हालांकि अपने अगले ही ओवर में स्मिथ (26 रन, 38 गेंद ,चार चौके)) ऑफ स्टंप बाहर छकाया और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा ले विकेटकीपर श्रीकर भरत के दस्तानों में जा समाई और ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट 146 रन पर गवां दिया। भारत के स्पिनरों खासतौर पर जडेजा की चायकाल के बाद गुडलेंग्थ पर गेंद को पिच कराने के साथ कुछ धीमी गति से गेंद करने की रणनीति कारगर रही।

मरनस लबुशेन ने संयम तो जरूर दिखाया लेकिन उन्हें भी किस्मत का भरपूर साथ मिला। लबुशेन ने जब खाता ही नहीं खोला था तब वह जडेजा के दूसरे ओवर में उनकी गेंद पर बोल्ड हो गए लेकिन यह ‘नो बॉलÓ थी और उन्हें जीवनदान मिल गया। यहीं यह विकेट गिर जाता तो फिर ऑस्ट्रेलिया 14 रन पर दो विकेट खो देता। जडेजा ने अपनी गेंद पर दो बार उस्मान ख्वाजा को छकाया जरूर लेकिन विकेट से कुछ ही इंच बाहर जा रही थी और भारत ने शुरू के दस ओवर में दो रिव्यू गंवा दिए। अश्विन के अगले ही ओवर में लबुशेन (15) अश्विन की गेंद पर जब चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर पड़ी लेकिन इस बार भारत के कप्तान रोहित ने रिव्यू नहीं लिया और वह आउट होने से बच गए तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 38 रन था। लबुशेन का इसके बाद जडेजा की गेंद पर शुभमन गिल मुश्किल कैच लपकने से चूके। रवींद्र जडेजा के 15 वें ओवर की तीसरी आर्म बॉल को अंतत: खड़े खड़े खेलने की कोशिश में लबुशेन (31 रन, 91 गेंद, एक चौका) बोल्ड हो गए और इसी के साथ उनकी और उस्मान ख्वाजा की ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे विकेट की 96 रन बड़ी भागीदारी टूट गई। जडेजा ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज ट्रेविज हेड(9) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने हेड के रूप में पहला विकेट 12 रन पर ही खो दिया था। उस्मान ख्वाजा (60 रन, 147 गेंद, चार चौके ) अंतत: जडेजा के 19वें ओवर की तीसरी गेंद को स्वीप करने के फेर में शुभमन गिल के हाथों डीप मिडविकेट पर लपके गए और ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट 43 वें ओवर में 125 रन गंवा दिया।
ऑस्ट्रेलिया के 26 वर्षीय लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहेनमान (5/16) ने अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (3/35) और टॉड मर्फी (1/23) के साथ मिलकर लंच के करीब 15 मिनट बाद भारत की पहली पारी 33.2 ओवर में समेट दी। अक्षर पटेल एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर नॉटआउट रहे। कुहेनमान ने पारी के छठे ओवर में गेंद संभालने के बाद अपनी छठी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा (12 रन, 23 गेंद, 3 चौके) और उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल (21 रन, 18 गेंद, तीन चौके)और श्रेयस अय्यर(0) को आउट करने के बाद निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन (3) और उमेश यादव(17 रन, 13 गेंद, दो छक्के, एक चौका) को आउट कर टेस्ट में पहली बार पांच विकेट चटकाने का गौरव पाया। भारत के लिए सबसे भागीदारी कप्तान रोहित और शुभमन गिल ने पहले की 27 रन की भागीदारी रही जबकि विराट कोहली (22 रन)और श्रीकर भरत ने छठे विकेट के लिए 25 और फिर निचले क्रम में अक्षर और उमेश यादव ने नौंवे विकेट के लिए 20 रन जोड़े। भारत के कप्तान रोहित शर्मा का मौजूदा सीरीज में पहली बार टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का दांव लंच से पूर्व ही पहली पारी में 26 ओवर में सात विकेट 84 रन पर गंवाने पर उलटा पड़ा लगा।
नियमित कप्तान पैट कमिंस के अपनी बीमार मां को देखने स्वदेश लौटने पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभालने वाले स्टीव स्मिथ ने भारत की पारी के छठे ओवर में ही गेंद लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहेनमान को थमाई और उनकी दूसरी ही गेंद ऑफ स्टंप पर गिरने के बाद जिस तेजी से कप्तान रोहित शर्मा को छकाती निकली इससे ही समझ आ गया कि बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किल पेश आने आने वाली है। कुहेनमान ने अपने पहले ओवर की अंतिम गेंद में हवा में रोहित शर्मा (12, 23 गेंद, तीन चौके) को हवा मात देकर विकेटकीपर अलेक्स कैरी के हाथों स्टंप कराया और भारत ने पहला विकेट 27 रन गंवाया। कुहेनमान के अगले ओवर की दूसरी गेंद को शुभमन गिल (21 रन, 19 गेंद, तीन चौके) ने आगे पैर निकाल रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बस इतनी घूमी की उनके बल्ले का बाहरी किनार लेकर पहली स्लिप में खड़े कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों में जा पहुंची। भारत ने गिल के रूप में दूसरा विकेट 34 रन पर क्या गंवाया कि फिर तो विकेटों की झड़ी सी लग गई। भारत ने चार ओवर में 11 रन और जोड़ कर चेतेश्वर पुजारा(1), बल्लेबाजी क्रम में उपर भेजे गए रवींद्र जडेजा (4) और श्रेयस अय्यर (0) के विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर पांच विकेट पर 45 रन हो गया। पुजारा ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की ऑफ स्टंप के बाहर तेजी से अंदर गेंद को बैकफुट पर जाकर कट करने के फेर में बोल्ड हो गए। रवींद्र जडेजा ने लियोन की ऑफ स्टंप पर गिरी गेंद को कट करने की कोशिश की लेकिन धीमी पिच पर वह उसे नीचे नहीं रह पाए और कुहेनमैन ने अपने बाएं गोता लगा तेज कैच लपका हालांकि इससे पहली गेंद पर डीआरएस लेकर वह एलबीडब्ल्यू आउट होने से बच गए थे। श्रेयस अय्यर भी पिच के धीमेपन का शिकार बने और कुहेनमान की गेंद पर विवादास्पद ढंग से बोल्ड़ आउट घोषित किए गए। विराट कोहली और श्रीकर भरत छठे विकेट के लिए 62 गेंदों में 25 रन की छोटी भागीदारी करने के बाद आउट हो गए। विराट कोहली (22 रन, 52 गेंद, दो चौके) ने ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी की तेज पर नीची रही गेंद को खेलने ये चूके और अंपायर ने उन्हे एलबीडब्लू घोषित और उन्होंने डीआरएस लिया लेकिन अंपायर का फैसला बरकरार रखा। मर्फी ने विराट को मौजूदा टेस्ट सीरीज में शुरू के तीन टेस्ट में तीसरी बार आउट किया और भारत ने छठा विकेट 70 रन गंवाया। भारत के स्कोर में 12 रन और श्रीकर भरत (17 रन, 30 गेंद, एक छक्का, एक चौका ) ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने के फेर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। भारत ने लंच तक 26 ओवर में सात विकेट 87 रन बनाए। भारत ने लंच के बाद 7.2 ओवर 22 रन जोड़कर रविचंद्रन अश्विन(3), उमेश यादव (17 रन, 13 गेंद, 2 छक्के, एक चौका) और मोहम्मद सिराज(0) के विकेट खो दिए और उसकी पहली पारी 109 रन पर समाप्त हुई। अश्विन ने लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहेनमान ऑफ स्टंप पर पड़ बाहर निकलती गेंद को कट करने के फेर में विकेट अलेक्स कैरी को कैच थमाया। अपना मात्र दूसरा टेस्ट खेल रहे 26 बरस के लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहेनमान (5/16) ने उमेश यादव को लेग स्टंपर नीची रहती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर टेस्ट में पहली बार पांच विकेट चटकाने का गौरव पाया।