कुलदीप यादव और जडेजा के स्पिन के जादू से भारत ने वेस्ट इंडीज से जीता पहला वन डे

  • भारत की जीत में इशान किशन का तेज अर्धशतक

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मैन ऑफ द मैच बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (4/6) और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (3/37) के स्पिन की मददगार पिच पर स्पिन के जादू और बाएं हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज इशान किशन के तेज अर्धशतक की बदौलत भारत ने मेजबान वेस्ट इंडीज को ब्रिजटाउन में मजे-मजे में पहले वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बृहस्पतिवार रात पांच विकेट से शिकस्त दी। भारत ने इस जीत के साथ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत में होने वाले आईसीसी वन डे विश्व कप से पहले भारतीय टीम प्रयोग करने के अंदाज में उतरी और उसके कप्तान धुरंधर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जबकि विराट कोहली को बल्लेबाजी के लिए उतरने की जरूरत ही नहीं पड़ी। कप्तान रोहित शर्मा के शुभमन गिल के साथ इशान किशन से भारत की पारी का आगाज कराने के फैसले की कई पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना जरूर की। इशान किशन ने बतौर सलामी बल्लेबाज भारत की पारी का आगाज कर अद्र्धशतक जोड़ अपने कप्तान रोहित शर्मा के भरोसे को सही साबित कर अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया।

भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने कुल 43 रन देकर आपस में सात विकेट बांट कर पहले फील्डिंग करने के अपने कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को ठीक साबित करते हुए उसे मात्र 23 ओवर में 114 रन पर ढेर कर दिया। कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप(43 रन, 45 गेंद, एक छक्का , चार चौके) और एलिस अथानजे (22रन, 18 गेंद, एक छक्का तीन चौके) को छोड़ कर उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। अथानजे ने आउट होने से पहले ब्रेंडन किंग के साथ वेस्ट इंडीज के लिए दूसरे विकेट के लिए इस मैच में 37 रन की सबसे बड़ी भागीदारी की। अथानजे को अपने वन डे अंतर्राष्टï्रीय करियर का आगाज करने वाले नवोदित तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। अथानजे के आउट होने के बाद तो वेस्ट इंडीज के विकेटों की झड़ी ही लग गई। कप्तान होप वेस्ट इंडीज की पारी के 23 वें और कुलदीप यादव के तीसरे ओवर की गेंद को खेलने से चूके और अंतिम पूर्व बल्लेबाज के रूप में एलबीडब्ल्यू आउट हुए। कुलदीप यादव ने अपनी इसी ओवर की अंतिम गेंद पर जेडन सील्स (0) को हार्दिक पांडया के हाथों आउट कर मेजबान टीम की पारी समेट दी। तीन विकेट 88 रन पर गंवाने के बाद वेस्ट इंडीज ने अपने अंतिम सात विकेट मात्र 26 रन और जोड़ कर गंवा दिए। वेस्ट इंडीज के लिए दो बरस अपना पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे शेमरॉन हेटमायर(11 रन, 19 गेंद, एक चौका) ने भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद को उड़ाने के फेर में चूक बोल्ड होने से पहले कप्तान होप के साथ चौथे विकेट के लिए 43 रन की भागीदारी की। कुलदीप यादव ने मैच में अपनी तीसरी गेंद पर ड्रैक्स (3) और उससे अगले ओवर में यानिक कारिया(3) को एलबीडब्ल्यू आउट किया।

भारत ने प्रयोग करते हुए शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज इशान किशन से कराया। भारत ने प्रयोग करते हुए जीत के लिए स्पिन की मददगार पिच पर पांच विकेट जरूर गंवाए लेकिन वह इस लक्ष्य को हासिल करने में कभी भी हड़बड़ाता नहीं लगा। इशान ने वेस्ट इंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर गुड़ाकेश मोती की गेंद को उड़ाने के फेर में चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले 46 गेंद खेल कर एक छक्के और सात चौकों की मदद से 52 रन बनाए। भारत ने इशान किशन के रूप में जब अपना चौथा विकेट 94 रन पर खोया तो तब उसे जीत के लिए मात्र 25 रन की जरूरत थी। इशान के आउट होने के बाद भारत के स्कोर में तीन रन ही और जुड़े थश कि लेग स्पिनर यानिका कारिया की गेंद को उड़ाने के फेर में शार्दूल ठाकुर की गेंद पर अथानजे के हाथों लपके गए। कप्तान रोहित शर्मा (अविजित 12रन, 19 गेंद, दो चौके) और रवींद्र जडेजा (अविजित 16, 21 गेंद ,एक चौका) ने छठे विकेट के लिए 21 रन की असमाप्त भागीदारी कर भारत के स्कोर को 22.5 ओवर में पांच विकेट पर 118 रन पर पहुंचा मैच जिता दिया।