कुलदीप यादव आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में करियर बेस्ट 14 वें रैंकिंग पर

Kuldeep Yadav reaches career-best 14th in ICC Test bowling rankings

  • यशस्वी आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग मे पांचवें स्थान पर
  • राशिद आईसीसी वन डे गेंदबाजी रैंकिंग में वापस शीर्ष पर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव कुल 12 विकेट चटका कर भारत को मंगलवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खत्म दो टेस्ट की सीरीज जिताने में अहम भूमिका अदा करने के साथ आईसीसी क्रिकेट टेस्ट गेंदबाजी में अपने करियर बेस्ट 14 वें रैंकिंग हाासिल कर ली। वहीं भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 175 की शानदार पारी खेल दो पायदान उपर चढ़ कर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए वहीं उनके सलामी जोड़ीदार केएल राहुल अहमदाबाद में पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने और दिल्ली में दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 38 और दूसरी पारी मे अविजित 58 रन दो पायदान उपर चढ़ कर 22 वें स्थान पर पहुंच गइ।

वहीं वेस्ट इंडीज के दिल्ली में सीरीज के दूसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज शे होप 34 पायदान उपर चढ़ कर 66 वें और सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबल छह पायदान उपर चढ़ कर आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में 68वें स्थान पर पहुंच गए।

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अपनी टीम को अबू धाबी मे बांग्लादेश के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज 3-0 से जिता कर आईसीसी वन डे गेंदबाजी रैंकिंग में वापस शीर्ष पर और अजमतुल्लाह ओमरजई सात विकेट चटका कर 19 पायदान उपर चढ़ कर करियर बेस्ट 21 वें स्थान पर पहुंच गए जबकि बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज चार पायदान उपर चड़ कर 24 वें और तनजिम हसन शाकिब 24 पायदान उपर चढ़ कर 67 वें स्थान पर पहुंच गए। राशिद ने बांग्लादेश के खिलाफ वन डे क्रिकेट सीरीज में दूसरे वन डे में पांच विकेट चटकाने सहित कु़ल 11 विकेटचटकाए। वहीं अफगानिस्तान के इब्राहीम जादरान कुल 213 रन बना कर आठ पायदान उपर चढ़ कर आईसीसी वन डे बल्लेबाज रैंकिंग में करियर बेस्ट दूसरी रैंकिंग हासिल कर ली।