रविवार दिल्ली नेटवर्क
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार का आयोजन गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कल अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में केरला के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने मुख्य रूप से शिरकत की।
सेमिनार में तीनों राज्यपाल एवं अतिथियों द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार का उद्घाटन किया गया व गीता सम्मेलन की स्मारिका का विमोचन किया गया । इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन स्वच्छ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सेमिनार का मुख्य विषय भगवत गीता में संतुलित प्रकृति और शुद्ध पर्यावरण रखा गया । मनुष्य को प्रकृति और भगवद गीता दोनों ही परोपकार करना सिखाती हैं ।
सेमिनार में विशेषज्ञ के तौर पर शामिल हुई भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलांग की प्रोफेसर नीलम रानी ने कहा कि मुझे इस सेमिनार में आकर बहुत अच्छा लग रहा है। ये सेमिनार हमारे युवाओं को दिशा देने में अहम भूमिका अदा करेगा। युवा इस देश की ताकत है और इस देश को विकसित युवा ही बना सकते हैं। युवाओं को अपनी बुद्धि पर नियंत्रण करना भगवत गीता जैसा ग्रंथ ही सिखा सकता है,यही इस सेमीनार की सार्थकता है।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह बड़ी खुशी की बात है कि तीन राज्यों के राज्यपालों की मौजूदगी में इस तीन दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन हुआ। गीता का प्रचार- प्रसार पूरी दुनिया में हो, हमारे युवा गीता आधारित सयंमित जीवन का चयन करें और प्रकृति से जुड़कर देश के विकास में अपना योगदान दें। यही इस सेमिनार का उद्देश्य है।