कुशल मेंडिस को गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर की जगह प्ले ऑफ मैचों के लिए टीम में शामिल किया

Kushal Mendis has been included in the Gujarat Titans squad for the play-off matches in place of Jos Buttler

-बटलर इंग्लैंड वापस लौटने से पहले गुजरात के लिए बाकी तीन लीग मैच खेलेंगे
-शेफर्ड साल्ट और लिविंगस्टोन आरसीबी से जुड़े, हेजलवुड अंतिम चरण के उपलब्ध नहीं
-डी कॉक, गुरबाज व स्पेंसर केकेआर से जुड़े, मोइन अब खेलने नहीं लौटेंगे
-स्टब्ज के जल्द दिल्ली कैपिटल् से जुड़ने की उम्मीद, पर प्ले ऑफ के लिए उपलब्ध नहीं

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : श्रीलंका के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस को फिलहाल शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 प्ले ऑफ मैचों के लिए इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की जगह अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया। इस बात की पुष्टि गुजरात टाइटंस ने की ।भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर तनाव के चलते 10 मई को मौजूदा आईपीएल के स्थगित किए जाने पर बटलर इंग्लैड वापस लौट गए थे। बटलर अब इंग्लैंड के लिए 30 मई से वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुरू हो रही वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने के लिए स्वदेश लौटने से पहले गुजरात टाइटंस के लिए उसके घर से बाहर दिल्ली कैपिटल्स और अपने घर अहमदाबाद में मेहमान लखनउ सुपर जायंटस और चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ बाकी तीनों मैच लीग मैच खेलेंगे। वहीं अब तक पाकिस्तान में पीएसएल में क्वेटा कलंदर के लिए खेल रहे कुशल मेंडिस पाकिस्तान में इसके आखिरी चरण में खेलने के लिए नहीं लौटेंगे। गुजरात टाइटंस और आरसीबी के 11 -11 मैचों मे आठ -आठ जीत और तीन- तीन हार के साथ समान रूप से 16 -16 अंक हैं। गुजरात टाइटंस अपनी बेहतर कमतर नेट रन रेट के चलते पहले और आरसीबी दूसरे स्थान पर है प्ले ऑफ से मात्र एक जीत दूर हैं।

वहीं दक्षिण अफ्रीकी विस्फोटक बल्लेबाज ट्रस्टन स्टब्ज के भी दिल्ली कैपिटल्स से वापस जुड़ने की उम्मीद है लेकिन यह तय नहीं कि वह कब टीम से जुड़ेंगे। स्टब्ज भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जून से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी )के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा है। आईपीएल में शिरकत कर रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल खिलाड़ियो के 25 मई को इसे छोड़ इंग्लैंड में अपनी टीम से जुड़ने की संभावना है। ऐसे स्टब्ज दिल्ली कैपिटल्स के प्ले ऑफ में पहुंचने की स्थिति में उसे उपलब्ध नहीं होंगे।

सबसे कामयाब बल्लेबाज में एक के रूप में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके विराट कोहली से सज्जित रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (आरसीबी) के लिए भारत व पाकिस्तान के बीच सरहद पर तनाव के चलते 10 मई को 2025 आईपीएल के स्थगित होने के बाद 17 मई को बेंगलुरू में फिर से आगे शुरू होने पर केकेआर के खिलाफ पहले मैच से पहले अच्छी खबर भी है भी और बुरी भी। आरसीबी के लिए अच्छी खबर है कि उसके वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड और इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन और फिल साल्ट टीम से जुड़ चुके हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि क्या शेफर्ड क्या आरसीबी को प्ले ऑफ के लिए भी उपलब्ध होंगे। आरसीबी के लिए बुरी खबर यह है कि उसके मौजूद सीजन में दस मैचों में 18 विकेट ले उसके लिए सबसे कामयाब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते और 11 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉडर्स में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(डल्ब्यूटीसी) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने के कारण उसे अब आईपीएल के अंतिम चरण के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हेजलवुड भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर तनाव के चलते वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। साथ ही और नियमित कप्तान रजत पाटीदार बेंगलुरू में सीएसके खिलाफ मैच में उंगली में लगी चोट के चलते कम से केकेआर के खिलाफ 17 मई को खेले जाने वाले मैच में खेलना तय नहीं है। देवदत्त पड्डीकल भी चोट के चलते अब आरसीबी को बाकी आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। आरसीबी के हालांकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांडया तथा पड्डीकल के विकल्प के रूप में टीम में शामिल कर्नाटक के ही बल्लेबाज मयंक अग्रवाल जैसे भारतीय क्रिकेटरों ने बुधवार को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास किया।विराट कोहली मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा सात अर्द्धशतकों सहित कुल 505 रन बना रन बना सबसे ज्यादा रन बनाने में चौथे स्थान पर हैं।

वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर तनाव के चलते इंग्लैंड वापस लौट चुके उसके अंग्रेज ऑलराउंडर मोइन अली अब केकेआर के लिए वापस आईपीएल में खेलने के लिए नहीं लौटेंगे। साथ ही केकेआर वेस्ट इंडीज के रॉमैन पॉवेल की चोट को लेकर उनके आईपीएल में खेलने को लेकर असमंजस में है। पॉवेल फिलहाल केकेआर के बाकी वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों आंद्रे रसेल व सुनील नारायण के साथ दुबई में हैं। ऐसी खबर हैं कि केकेआर फिलहाल अब बाकी आईपीएल के लिए एक खिलाड़ी को विकल्प के रूप में टीम से जोड़ने की कोशिश में हैं। केकेआर के बाकी विदेशी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन और अफगानिस्तान के रहमुल्लाह गुरबाज अब बेंगलुरू में टीम से जुड़ गए हैं। केकेआर की टीम आज और शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ शनिवार के मैच से पहले बेंगलुरू में अभ्यास करेगी।
रोमारियो शेफर्ड आयरलैंड और इंग्लैंड (21 से 25 मई तक) के खिलाफ खेली जाने वाली वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए अपनी वेस्ट इंडीज टीम का हिस्सा है। वेस्ट इंडीज की टीम इंग्लैड के खिलाफ वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरज 29 मई से यानी आईपील 2025 के प्ले ऑफ शुरू होने के दिन ही शुरु होगी। अभी हालांकि वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अभी यह साफ नहीं किया किया क्या इंग्लैड के खिलाफ वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए उसके टीम में शामिल खिलाड़ियों को वह भारत आईपीएल में खेलने की प्रतिबद्बता को पूरी करने की इजाजत देगी। फिल साल्ट अस्वस्थ होने के कारण कुछ मैचों में आरसीबी के लिए नहीं खेले थे और वह अब उसे आईपीएल के बाकी बचे मैचों के लिए उपलब्ध होंगे क्योंकि वह फिलहाल इंग्लैड की वन डे क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं है।

वहीं हेजलवुड के कंधे में चोट के चलते आरसीबी की एकादश में खेलने का मौका पाने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी के भी बाकी आईपीएल मैचों में खेलने को ले फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है क्योंकि एंगिडी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए घोषित अपने देश की टीम का हिस्सा है। फिल साल्ट वेस्ट इंडीज के खिलाफ वन डे सीरीज का हिस्सा नहीं वह उसके खिलाफ आईपीएल फाइनल के तीन दिन बाद शुरू हो रही टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की टीम का हिस्सा है।