सत्येन्द्र पाल सिंह
चेन्नै : मैन ऑफ द’ मैच कप्तान हयूगो लबोशेर की हैट्रिक की बदौलत निर्धारित समय में तीन तीन की बराबरी के बाद शूटआउट मे गोलरक्षक अलेक्सिज वान हेवरे के दो शानदार बचावो की बदौलत बेल्जियम ने नीदरलैंड को 4-3 से हरा कर 14 वें एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में बुधवार को पांचवां स्थान पाया।
कप्तान हयूगो लबोशेर दो गोल की बदौलत 2-0 की बढ़त लेने के बाद लगातार तीन गोल खा इसे गंवा निर्धारित समय की समाप्ति से दो मिनट पहले सातवें पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग कर जमाई उनके द्वारा हैट्रिक की बदौलत बेल्जियम ने तीन तीन बराबरी पाई और मैच शूटआउट में खिंच गया। नीदरलैंड ने 0-2 से पिछड़ने के बाद थीज बाकर, कप्तान वान डेर वीन व जोल वूलबर्ट के एक एक मैदानी गोल से तीन तीन की बराबरी पाई। लबोशेर की हैट्रिक से मैच शूटआउट में खिंच गया। बेल्जियम के गोलरक्षक अलेक्सिज वान हेवरे शूटआउट में नीदरलैंड के केस्पर वान डेर वीन व जोप वूलबर्ट के शुरू के दो प्रयासों को रोक अपनी टीम की जीत के हीरो बन गए। शूटआउट में बेल्जियम के लिए कप्तान लुकस बाल्थजर,गुरेलिन हाउक्स, मैक्समिलन लेंगर ने शुरू के तीन तथा निकोलस बोगार्ट ने अंतिम प्रयास पर गोल किए जबकि चौथे पर मैथायस फ्रेंकोइस चूके। वहीं नीदरलैंड के लिए लिए शुरू में दो प्रयासों में चूकने के बाद अंतिम तीन प्रयासों में कील प्लेनटेंजगा , जान वांटलेंड और थीस बाकर ने गोल किए।
हयूगो लबोशेर के 18 वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर और 30 वें मिनट में पांचवें पेनल्टी कॉर्नर पर दागे एक एक गोल से बेल्जियम ने हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त ले ली थी। नीदरलैंड के थीज बाकर ने डी के भीतर गोलरक्षक अलेक्सिज हेवर के ठीक सामने अचूक शॉट जमा गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया।
तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले पेपिन वार डेर बाक के डी के भीतर गोलरक्षक के पैड को लगकर लौटती गेंद को कप्तान वान डेर वीन ने डी के उपर से तेज शॉट जमा गोल कर नीदरलैंड को दो दो की बराबरी दिलाई और अगले ही मिनट जोप वूल्बर्ट ले दाएं से तेजी से डी के भीतर पहुंच तेज वॉली जमा गोल कर नीदरलैड को पहली बार 3-2 से आगे कर दिया।
फ्रांस ने न्यूजीलैंड पर जीत से सातवां स्थान पाया : स्ट्राइकर टॉम गैलार्ड के आखिरी दो क्वॉर्टर में दागे दो मैदानी तथा पहले क्वॉर्टर में गैबिन लाजाजुरी और विक्टर सेंट मार्टिन के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे एक एक गोल की बदौलत फ्रांस ने न्यूजीलैंड को यहां बुधवार को 4-1 से हरा कर सातवां स्थान हासिल किया। पराजित न्यूजीलैंड के लिए मैच का इकलौता गोल जोंटी एल्मस ने मैच के अंतिम पूर्व मिनट में दागा।





